13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में यूरिया लदे ट्रक को लूटा

महम्मदपुर (गोपालगंज) : हाइवे पर एक बार फिर लुटेरे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया के समीप हथियारबंद लुटेरों ने यूरिया भरे ट्रक को लूट लिया. यूरिया यूपी के गोरखपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था. लुटेरे चालक-खलासी को उतार कर ट्रक लेकर भागने […]

महम्मदपुर (गोपालगंज) : हाइवे पर एक बार फिर लुटेरे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया के समीप हथियारबंद लुटेरों ने यूरिया भरे ट्रक को लूट लिया. यूरिया यूपी के गोरखपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था. लुटेरे चालक-खलासी को उतार कर ट्रक लेकर भागने में सफल हो गये.

चालक और खलासी ने जब महम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की, तो पुलिस जांच में जुट गयी. प्रथम दृष्टया पुलिस ने चालक और खलासी को इस लूट में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम पूरे घटनाक्रम को खंगालने में जुटी है. ट्रक मालिक भोला साह मधुबनी जिले के रहनेवाले हैं. डुमरिया के समीप लाइन होटल पर चालक खाना खाने के लिए रुका. लुटेरे पिस्तौल के बल पर ट्रक को लूट कर भागने में सफल हो गये.

ट्रकचालक जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही के रहनेवाले ललन यादव उर्फ मुन्ना तथा खलासी कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेमबरदहा गांव के बलराम यादव ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की पुष्टि करते हुए शेष पेज 15 पर

गोपालगंज में…

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जब पूछताछ की, तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आयीं. चालक ने पुलिस को बताया कि यूरिया लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे, जबकि खलासी ने कहा कि लकड़ी लेकर जा रहे थे. विरोधाभाष को देखते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो इनका संबंध नेपाल से गाजा तस्करों के नेटवर्क से जुड़े होने की बात सामने आयी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें