किसनपुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के मझारी स्थित एनएच-57 पर टोल प्लाजा के प्रबंधक को जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. टोल प्लाजा प्रबंधक यूपी के आगरा जिला निवासी सुभाष जैन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. वहीं नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने टोल प्लाजा की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
Advertisement
टोल प्लाजा मैनेजर को जान मारने की धमकी
किसनपुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के मझारी स्थित एनएच-57 पर टोल प्लाजा के प्रबंधक को जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. टोल प्लाजा प्रबंधक यूपी के आगरा जिला निवासी सुभाष जैन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. वहीं नामजद आरोपियों की […]
आरोपियों ने दिया आठ दिन का समय : पुलिस को दिये आवेदन में प्रबंधक ने बताया है कि उनके मोबाइल नंबर 9534122122 पर 7091252042 नंबर से फोन कर 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी देने तथा चार वाहनों को फ्री में पास कराने की बात कही गयी है. इसके लिए आरोपी द्वारा आठ दिन का समय निर्धारित किया गया है. समयावधि में मांग पूरी नहीं किये जाने की स्थिति में आरोपी द्वारा नौवें दिन जान से मारने की धमकी दी गयी है. प्रबंधक ने कहा है कि आरोपी परसामाधो निवासी राम बहादुर यादव ने धमकी के दौरान कहा है
टोल प्लाजा मैनेजर…
कि पूर्व के प्रबंधक को जिस प्रकार गोली मारी गयी थी, उसी प्रकार तुम्हें भी गोली मार दी जायेगी. इसलिए मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया है. धमकी के बाद से टोल प्लाजा के कर्मियों में दहशत है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा के पास वरीय पदाधिकारी द्वारा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement