9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश पाठक का शागिर्द गौतम ठाकुर गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस ने शातिर अपराधी मुकेश पाठक के शागिर्द गौतम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी कल्याणपुर स्टेट बैंक के पास से हुई है. वह मेहसी थाना क्षेत्न के सुलसाबाद गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक सेलफोन मिला है. गिरफ्तार बदमाश गौतम ठाकुर मेहसी प्रखंड के हरपुरनाग पंचायत की मुखिया […]

मोतिहारी : पुलिस ने शातिर अपराधी मुकेश पाठक के शागिर्द गौतम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी कल्याणपुर स्टेट बैंक के पास से हुई है. वह मेहसी थाना क्षेत्न के सुलसाबाद गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक सेलफोन मिला है. गिरफ्तार बदमाश गौतम ठाकुर मेहसी प्रखंड के हरपुरनाग पंचायत की मुखिया सुभाषा देवी के पति चंद्रकिशोर ठाकुर उर्फ चुन्नु ठाकुर की हत्या का नामजद अभियुक्त है.

पुलिस पांच वर्षो से उसकी तलाश में लगी थी. मुखिया पति चुन्नु ठाकुर की हत्या में मुकेश पाठक भी नामजद अभियुक्त है. चिकया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि गौतम के पास से बरामद सेलफोन का डिटेल निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि गौतम ठाकुर की गिरफ्तार व उसके पास से बरामद सेलफोन
मुकेश पाठक का
से मुकेश पाठक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. केसरिया थाना में रखकर उससे पूछताछ चल रही है. यहां बताते चले कि वर्ष 2010 में 10 दिसंबर को मेहसी प्रखंड कार्यालय परिसर में बाइक सवार अपराधियों ने हरपुरनाग पंचायत के मुखिया पति चंद्रकिशोर ठाकुर उर्फ चुन्नु ठाकुर को स्वचालित हथियार से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था.
प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया पति की दिन दहाड़े हुई हत्या से आक्र ोशित लोगों ने मेहसी थाना में आग लगा पुलिस का हथियार व कारतूस भी लूट लिया था. इस घटना में मुखिया सुभाषा देवी ने मरूआबाद के कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक, सुलसाबाद के गौतम ठाकुर,सोनू उपाध्याय,श्याम ठाकुर तथा चिकया कोइरगांवा के नीतेश दूबे व कुणाल सिंह के विरु द्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
गौतम की गिरफ्तारी में केसरिया थानाध्यक्ष अवधेश झा,डुमरियाघाट के मिथिलेश कुमार पांडेय, मेहसी के राजेश कुमार व कल्याणपुर के संजय स्वरूप सहित अन्य शामिल थे.
हत्या के नामजद तीन आरोपी अब भी है फरार
मुखिया पति चंद्रकिशोर ठाकुर उर्फ चुन्नु ठाकुर की हत्या के नामजद अभियुक्त शातिर मुकेश पाठक, नीतेश दूबे व श्याम ठाकुर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने मुकेश पाठक व संतोष झा को वर्ष 2012 में झारखंड के रांची डुमरडग्गा से गिरफ्तार तो किया था, लेकिन मुकेश पाठक शिवहर जेल से बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हुआ,
उसके बाद पुलिस की अभिरक्षा से भाग निकला. वहीं नीतेश दूबे व श्याम ठाकुर मुखिया हत्या कांड के बाद आज तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका.
मुखिया हत्या कांड में अब तक तीन गिरफ्तार
मुखिया पति चंद्रकिशोर ठाकुर उर्फ चुन्नु ठाकुर हत्या कांड के पांच साल हो गये. इस पांच साल के अंदर पुलिस ने सिर्फ तीन आरोपियों को ही दबोच पायी है. गौतम ठाकुर से पहले पुलिस ने कुणाल सिंह व सोनू उपाध्याय को दबोचा था. दोनों अभियुक्त फिलहाल सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद है.
गौतम की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलिब्ध मान रही है, क्योंकि चुन्नु ठाकुर की हत्या का केस उठाने के लिए उनकी पत्नी मुखिया सुषमा देवी को लगातार धमकी मिल रही थी. उन्होंने एसपी जितेंद्र राणा से मिलकर सुरक्षा की गुहार भी लगायी थी.
मुखिया पति की हत्या के बाद चर्चा में आया था मुकेश
दरभंगा के दो इंजीनियरों को मौत के घाट उतारने वाला शातिर अपराधी मुकेश पाठक अपने पंचायत के मुखिया पति चंद्रकिशोर ठाकुर उर्फ चुन्नु ठाकुर की हत्या करने के बाद अपराध जगत में अपना पाव जमाया. मुखिया पति की हत्या से पहले उसने अपने चाचा प्रेमनाथ पाठक को जमीनी विवाद में वर्ष 2013 में मौत के घाट उतारा था.
मुखिया पति की हत्या की वजह थी कि उन्होंने प्रेम पाठक मर्डर केस में अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस पर काफी दबाव बनाया था. दूसरी वजह थी पंचायत की राजनीति भी थी. उनकी लोकप्रियता पंचायत में काफी थी. जिसके कारण पंचायत के कुछ लोगों की आंखों पर चढ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें