11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमियादी हड़ताल पर गये परियोजना कर्मी

चक्रधरपुर : जिला समेत पूरे राज्य के झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. परियोजना कर्मियों के हड़ताल में जाने से शिक्षा परियोजना के सभी कार्य ठप पड़ गये हैं. जिला से लेकर प्रखंड तक के सभी परियोजना कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. एपीओ, एडीपीओ, एकाउंट आफिसर, बीपीओ, लेखापाल, […]

चक्रधरपुर : जिला समेत पूरे राज्य के झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. परियोजना कर्मियों के हड़ताल में जाने से शिक्षा परियोजना के सभी कार्य ठप पड़ गये हैं. जिला से लेकर प्रखंड तक के सभी परियोजना कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. एपीओ, एडीपीओ, एकाउंट आफिसर, बीपीओ, लेखापाल, आदेशपाल सभी हड़ताल पर चले गये हैं. परियोजना कर्मियों के कुल 6 मांगें हैं.

इनमें भविष्य निधि की कटौती, ग्रुप बीमा करने, पिछले हड़ताल अवधि के 12 दिन हड़ताल को अर्जित अवकाश में सामंजस करना, सेवा को नियमित कर सामंजन करना तथा छठा वेतन आयोग का लाभ प्रदान करना शामिल है. परियोजना कर्मियों के मुताबिक पिछली बार दो माह पहले के हड़ताल में आश्वासन दिया गया था कि दुर्गापूजा से पहले सभी तरह के लाभ की मंजूरी प्रदान कर दी जायेगी. लेकिन अब तक राज्य परियोजना परिषद की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसके विरोध में सोमवार से सभी परियोजना कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें