बेतिया : मनुआपुल थाना के अखबार के टैक्सी लूटकांड में एक बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने चार आरोपियों को सोमवार को धर दबोचा. लूटकांड के आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व लूटी गयी चार मोबाइल फोन भी जब्त की.
Advertisement
टैक्सी लूटकांड में चार धराये
बेतिया : मनुआपुल थाना के अखबार के टैक्सी लूटकांड में एक बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने चार आरोपियों को सोमवार को धर दबोचा. लूटकांड के आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व लूटी गयी चार मोबाइल फोन भी जब्त की. गिरफ्तार आरोपियों में बैरिया थाना के तिलंगही निवासी दो सगे […]
गिरफ्तार आरोपियों में बैरिया थाना के तिलंगही निवासी दो सगे भाई सेराज अहमद, शहवाज अहमद,
श्रीनगर थाना के कोहड़ा भवानीपुर के अविनाश कुमार, चनपटिया थाना के टिकुलिया के राहुल कुमार शामिल है. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने इस लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
पूछताछ के बाद उक्त आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह शामिल थे. जानकारी के अनुसार, मनुआपुल थाना के गुरुवलिया के समीप अखबार के टैक्सी को रोक कर कार सवार छह लोगों ने लूट पाट की थी.
इस घटना के दूसरे दिन भी उक्त अपराधियों ने दूसरी बार भी लूट का प्रयास किया था. एसपी विनय कुमार के आदेश पर मनुआपुल थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. एसपी ने उसके बाद टीम गठित कर लुटेरों को पकड़ने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement