धूप पर भारी पड़ी सर्द हवा, बादलों की आवाजाही
Advertisement
शहर में सर्द हवाओं के साथ बादल ने डाला अपना डेरा
धूप पर भारी पड़ी सर्द हवा, बादलों की आवाजाही 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 5.1 डिसे घटा पारा गोपालगंज : सोमवार को बर्फ लदे पहाड़ों से आनेवाली सर्द पछुआ हवाओं से धूप हार गयी. ठंड अपने पूरे रंग में दिखी. बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी. पछिया हवा के बाद भी बादल डेरा जमाने […]
24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 5.1 डिसे घटा पारा
गोपालगंज : सोमवार को बर्फ लदे पहाड़ों से आनेवाली सर्द पछुआ हवाओं से धूप हार गयी. ठंड अपने पूरे रंग में दिखी. बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी. पछिया हवा के बाद भी बादल डेरा जमाने लगे. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 20.6 और 5.9 डिग्री सेल्सियस (डिसे) रहा. यह जनवरी का सबसे कम तापमान है. सुबह करीब 7 बजे कुहरा समाप्त हो गया. शहर में तो कम, पर बाहरी इलाकों में देखते-देखते ये इतना घना हो गया कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया.
अधिकतम के बाद सोमवार को बारी न्यूनतम तापमान की थी. 48 घटें में 5.1 डिसे घट चुका है. गोपालगंज के बारे में मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार धूप के बावजूद चारों ओर से आनेवाली नम हवाएं तापमान को बहुत बढ़ने नहीं देंगी.
19-23 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय और गंगा के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश संभव है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से गोपालगंज के इलाके में बारिश होगी. इस वजह से यहां भी आंशिक बदली रहेगी. बूंदाबांदी की संभावना बहुत कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement