गाली-गलौज का विरोध करने पर पुत्र को पीटा
Advertisement
महिला वार्ड सदस्य के घर पर बदमाशों का उत्पात
गाली-गलौज का विरोध करने पर पुत्र को पीटा पीड़ित महिला वार्ड सदस्य ने हिलसा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी हिलसा (नालंदा) : इंदिरा आवास व गरीबी रेखा में नाम जोड़ने को लेकर एक महिला वार्ड सदस्य के घर पर बदमाशों ने न सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि विरोध करने पर पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर […]
पीड़ित महिला वार्ड सदस्य ने हिलसा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
हिलसा (नालंदा) : इंदिरा आवास व गरीबी रेखा में नाम जोड़ने को लेकर एक महिला वार्ड सदस्य के घर पर बदमाशों ने न सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि विरोध करने पर पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना से भयभीत वार्ड सदस्य ने हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना हिलसा थाने के बारा बिगहा गांव की है. सूत्रों के अनुसार महिला थाने के बारा बिगहा गांव निवासी वार्ड संख्या नौ की वार्ड सदस्या सुमंति देवी, पति स्व चंदर चौधरी के पुत्र आलोक कुमार उर्फ राजेश कुमार कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहा था, तभी गांव के पास पूर्व से घात लगाये बैठे ग्रामीण श्रवण ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, सुग्रीव ठाकुर व इंद्रजीत ठाकुर ने घेर लिया और वार्ड सदस्या द्वारा इंदिरा आवास व गरीबी रेखा में नाम नहीं जोड़े जाने की बात कहते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. बदमाशों के उग्र रूप को देखते हुए जान का भय देख वे वहां भाग खड़ा हुए.
परंतु, कुछ समय बाद सभी बदमाश लाठी-डंडा लेकर वार्ड सदस्या के घर पहुंच गये और गाली-गलौज करने लगे, जिसका वार्ड सदस्या का पुत्र आलोक ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में यह कहते हुए चले गये कि बिहारशरीफ में हत्या कर आये हैं, हमें कुछ नहीं हुआ. तुम्हें भी कह रहा हूं कि हम सभी को गरीबी रेखा में नाम जोड़वा कर इंदिरा आवास दिलाओ, नहीं तो अंजाम बुरा भुगतने को तैयार रहना.
बदमाशों द्वारा किये गये उत्पात से भयभीत वार्ड सदस्या सुमंति देवी ने रविवार को हिलसा थाने पहुंच कर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही प्रशासन से जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement