16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त गांवों को मिलेगा पुरस्कार

अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में उन्होंने जानकारी दी की एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा हुई है. इसके पूर्व 21 जनवरी को नगर भवन में मद्यनिषेध पर आधारित कार्यक्रम किये जायेंगे. कार्यक्रम का लाइव टेलिकासट किया जायेगा. […]

अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में उन्होंने जानकारी दी की एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा हुई है. इसके पूर्व 21 जनवरी को नगर भवन में मद्यनिषेध पर आधारित कार्यक्रम किये जायेंगे. कार्यक्रम का लाइव टेलिकासट किया जायेगा. कार्यक्रम में जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, के पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि केवल मद्यनिषेध कानून बनने से लक्ष्य की प्राप्ति नही होगी, बल्कि लोगों को जागरूक करना अनिवार्य होगा. नशामुक्ति को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. मद्यपान से होने वाला नुकसान तथा बीमारी को जन जन तक पहुंचाने को कहा, ताकि शराब सेवन करनेवाले लोग अपने स्वेच्छा से शराब से नफरत करने लगें. बैठक में उन्होंने गांव या टोला को पूर्ण रूप से नशाबंदी कर लेने पर गांव को एक लाख का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की.

बैठक में पूर्व वर्ष की भांति 25 जनवरी को समाहरणालय में मतदाता दिवस मनाये जाने की जानकारी दी. जिला स्तर पर डीएम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम में नव मतदाता को मतदान पहचान पत्र दिया जायगा. तथा मतदान का महत्व पर प्रकाश डालते हुए मतदान में जरूर भाग लेने को कहा जायेगा. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोग मतदान में जरूर भाग लेने के लिए शपथ लेंगे. बैठक में 25 जनवरी को प्रभातफेरी निकलवाने तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया. बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के तैयारी की समीक्षा की गयी.

इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य, शिक्षा, उत्पाद, पीएचइडी, विद्युत, आंगनवाड़ी, कृषि, पैकस द्वारा निकाले जाने वाले झांकी की तैयारी की जानकारी ली गयी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें