9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रफुल्ल मंडल अध्यक्ष व रामकिंकर बने सचिव

लखीसराय : सोमवार को जिले के श्री डेढ़ नाथ महादेव माध्यमिक विद्यालय में अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का 14 वां अधिवेशन अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव हुआ. जिसमें अनुमंडल अध्यक्ष पद पर प्रफुल्ल कुमार मंडल व अजय कुमार के बीच चुनाव हुआ. जिसमें प्रफुल्ल कुमार मंडल को 96 मत मिले. वहीं अजय कुमार को […]

लखीसराय : सोमवार को जिले के श्री डेढ़ नाथ महादेव माध्यमिक विद्यालय में अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का 14 वां अधिवेशन अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव हुआ. जिसमें अनुमंडल अध्यक्ष पद पर प्रफुल्ल कुमार मंडल व अजय कुमार के बीच चुनाव हुआ. जिसमें प्रफुल्ल कुमार मंडल को 96 मत मिले. वहीं अजय कुमार को मात्र 13 मत मिले. इस तरह 83 मतों से प्रफुल्ल कुमार दोबारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किये गये.

वहीं सचिव पद पर राम किंकर सिंह व अरविंद भारती के बीच चुनाव हुआ. जिसमें रामकिंकर सिंह ने 55 मतों से जीतकर दोेबारा सचिव पद पर अपना कब्जा जमाया. जबकि उपाध्यक्ष निर्विरोध सुरेश मंडल एवं पदने उपाध्यक्ष पद पर उदय कुमार चुने गये. पांच संयुक्त सचिव पद पर डॉ रामप्रवेश कुमार, के के शैलेश , सदानंद प्रसाद, रंजना कुमारी एवं प्रभा कुमार वर्मा चुने गये. कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार चुने गये. जिला कार्य समिति पद पर सुमन कुमार , राजेश कुमार ,

निर्वाचित किये गये. अंतर अनुमंडल परीक्षा समिति में अजीत पांडेय उदय कुमार वर्मा चुन गये. इस चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में शेखपुरा के रामाकांत सिंह जमुई के रामकुमार सिंह , बेगूसराय रामशीष सिंह थे. अधिवेशन में सचिव रामकिंकर सिंह ने वर्ष का आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसे ध्वनि मत से पारित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें