10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो को लगा तगड़ा झटका

सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में पहाड़ की राजनीति में एक नया समीकरण बनते दिख रहा है. चुनाव के पहले किसी भी राजनीतिक दल को अपने सदस्यों को बनाये रखने के साथ ही सदस्यों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता होती है़ ऐसी परिस्थिति में विमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो को झटका लगना शुरू हो […]

सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में पहाड़ की राजनीति में एक नया समीकरण बनते दिख रहा है. चुनाव के पहले किसी भी राजनीतिक दल को अपने सदस्यों को बनाये रखने के साथ ही सदस्यों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता होती है़ ऐसी परिस्थिति में विमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो को झटका लगना शुरू हो गया है़ गोजमुमो के कइ सदस्य पार्टी से अलग हो रहे हैं. सिलीगुड़ी, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, शिवमंदिर एवं सालबाड़ी के कुल 16 गोजमुमो सदस्यों ने आज पार्टी छोड़ दी़ इनलोगों ने आज गोजमुमो सुप्रीमो विलम गुरूंग को फैक्स से अपना इस्तीफा भेज दिया.

इन 16 लोगों में दो विमल प्रधान एवं प्रवीण सिंह गोजमुमो के केंद्रीय कमिटी के सदस्य हैं. विमल प्रधान का कहना है कि गोजमुमो अब अपने मुख्य मकसद से भटक गयी है. श्री प्रधान ने कहा कि इस विषय पर 29 दिसंबर को विमल गुरूंग के साथ एक बैठक की गयी थी़ जिसमें पहाड़ के साथ तराई व डुवार्स में भी विकास कार्य की गति को बढ़ाने की मांग की गयी़ इस मामले में गोजमुमो सुप्रीमो की ओर से साकारात्मक संकेत ना मिलने की वजह उन लोंगो ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. विमल प्रधान ने बताया कि तराई-डुवार्स के 396 मौजों को जीटीए में शामिल करने की भी मांग उठायी गयी थी लेकिन आज इन मौजों को जीटीए में शामिल नहीं किया गया.

इसबीच,अब देखा यह जा रहा है कि गोजमुमो समर्थक सिर्फ पार्टी ही नहीं छोड़ रहे हैं,बल्कि अलग गोरखालैंड राज्य की मांग से भी पीछे खिसक हट रहे हैं. गोजमुमो से अलग हुये कालिम्पोंग के विधायक डा. हर्क बहादुर छेत्री ने भी कहा है कि जनसंख्या देखकर लड़ाई करनी चाहिये़ उन्होंने कहा था कि गोरखा जाति के लोग अपनी पहचान के लिये लड़ाई कर रहें है ना कि अलग राज्य के लिये. इस मुद्दे पर विमल प्रधान ने भी कहा कि गोरखालैंड की मांग पहाड़ के गोजमुमो की है. गोजमुमो से इस्तीफा देने के बाद अब उनका लक्ष्य तराई-डुवार्स का विकास है ना कि अलग राज्य गोरखालैंड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें