केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रों को करायेगा नये कोर्स से रूबरू-रोजगारपरक नये कोर्स के लिए दूसरे राज्यों पर घटेगी निर्भरतावरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय का खुलना छात्रों व अभिभावकों के लिए वरदान से कम नहीं होगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलेगा, तो छात्र नये-नये पाठ्यक्रमों से रूबरू होंगे. जिन रोजगारपरक कोर्स के लिए छात्रों को दूसरे राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता है, वह समस्या दूर हो जायेगी. यानी घर में रह कर इच्छा के अनुरूप कोर्स करने की आजादी मिलेगी.सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार के प्रोस्पेक्टस पर गौर करें, तो केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू होगा. सीबीसीएस लागू होने से छात्र कोर्स के बीच में भी दूसरे विश्वविद्यालय में नामांकन करा सकते हैं. इसमें अंक की जगह ग्रेड मिलता है. छात्रों की साइकोलॉजिकल काउंसेलिंग और सलाह सेवा मुहैया करायी जायेगी. विश्वविद्यालय में यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर नामांकन की व्यवस्था होगी. ऑल इंडिया बेसिस नामांकन होगा. छात्र एक साथ कई केंद्रीय विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे. इ-लर्निंग टूल, इ-लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, बायोइंफॉरमेटिक्स लैबोरेट्री, बायोलॉजिकल साइंस लैबोरेट्री, इनवायरॉनमेंटल लैबोरेट्री, मैथेमेटिकल एंड स्टेटिसटिकल लैबोरेट्री, मीडिया लैबोरेट्री जैसी कई नयी अकादमिक सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे-ऐसे होंगे विभाग-स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स, स्टेटिसटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस-स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज-स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड इनवायरॉनमेंटल साइंसेज-स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी-स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज-स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड पॉलिसी-स्कूल ऑफ ह्यूमेन साइंसेज-स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज एंड लिट्रेचर-स्कूल ऑफ मीडिया, आर्ट्स एस्थेटिक्स-स्कूल ऑफ मैनेजमेंट-स्कूल ऑफ एजुकेशन-स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज-स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस-स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड डेवलपमेंट
BREAKING NEWS
केंद्रीय वश्विवद्यिालय छात्रों को करायेगा नये कोर्स से रूबरू
केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रों को करायेगा नये कोर्स से रूबरू-रोजगारपरक नये कोर्स के लिए दूसरे राज्यों पर घटेगी निर्भरतावरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय का खुलना छात्रों व अभिभावकों के लिए वरदान से कम नहीं होगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलेगा, तो छात्र नये-नये पाठ्यक्रमों से रूबरू होंगे. जिन रोजगारपरक कोर्स के लिए छात्रों को दूसरे राज्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement