चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार-छोटे-छोटे बच्चों के साथ करता था मोबाइल चोरी, दो बच्चे भी पुलिस की गिरफ्त मेंपीरपैंती. ईशीपुर (बाराहाट) थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सोमवार को स्थानीय लोगों की मदद से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार किया. उक्त चोर के साथ दो बच्चे भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनसे गिरफ्तार युवक मोबाइल चोरी करवाता था. गिरफ्तार युवक अपने को साहिबगंज (झारखंड) के गोपालपुर मकई टोला का निवासी हलकू चौधरी बताता है, जबकि एक बच्चा अजय चौधरी (महाराजपुर, झारखंड) तथा दूसरा इंद्रजीत (बाबूपुर मिर्जापुर) का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस को एक बाइक सहित दो मोबाइल, दो मास्टर की के अलावा अनेक चाभी बरामद हुआ है. गिरफ्तार दोनों नाबालिग बच्चों ने बताया कि उक्त गिरफ्तार युवक का एक भाई मलुआ चौधरी भी उन लोगों के साथ जो हलकू के पकड़े जाने पर फरार हो गया. नाबालिगों ने कहा कि इस काम में उन लोगों के उम्र के दर्जनों बच्चे शामिल हैं, जिन्हें चुराये गये मोबाइल की कीमत के आधार पर उन लोगों को दो सौ से पांच सौ रुपये दिये जाते थे. अजय ने अब तक दो दर्जन मोबाइल चोरी करने तथा इंद्रजीत ने करीब एक दर्जन मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की है. उक्त दोनों भाई उन जैसे बच्चों को बाइक पर बैठा कर कहलगांव, पीरपैंती, साहिबगंज, प्यालापुर, बाराहाट आदि जगहों पर ले जाकर पाकेटमारी करवाते थे. नहीं करने पर बुरी तरह मारपीट करते थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि बरामद बाइक के बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस ने गिरोह की मात्र एक कड़ी पकड़ी है, जिससे बाइक और मोबाइल चोरी करने वाले रैकेट का खुलासा हो सकता है. उन्होंने अवयस्क बच्चों को पीआर ब्रांड पर जानकारी लेकर छोड़ने की जानकारी दी है.
BREAKING NEWS
चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार-छोटे-छोटे बच्चों के साथ करता था मोबाइल चोरी, दो बच्चे भी पुलिस की गिरफ्त मेंपीरपैंती. ईशीपुर (बाराहाट) थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सोमवार को स्थानीय लोगों की मदद से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार किया. उक्त चोर के साथ दो बच्चे भी पुलिस के हत्थे चढ़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement