10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : 27 जनवरी से होगा मतदान केद्रों का भौतिक सत्यापन

पंचायत चुनाव : 27 जनवरी से होगा मतदान केद्रों का भौतिक सत्यापन- पंचायत वार्ड वार मतदाता सूची का 25 जनवरी को होगा अंतिम प्रकाशनसंवाददाता, भागलपुर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र स्थलों का भौतिक सत्यापन शुरू […]

पंचायत चुनाव : 27 जनवरी से होगा मतदान केद्रों का भौतिक सत्यापन- पंचायत वार्ड वार मतदाता सूची का 25 जनवरी को होगा अंतिम प्रकाशनसंवाददाता, भागलपुर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र स्थलों का भौतिक सत्यापन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 27 जनवरी को ही बूथों के भौतिक सत्यापन के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस मतदान केंद्र पर 700 से अधिक मतदाता होंगे, वहां सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. भौतिक सत्यापन का काम 27 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. मतदान केंद्रों के लिए आठ फरवरी तक दावा एवं आपत्ति ली जायेगी. नौ फरवरी से 20 फरवरी तक आयोग इसका अनुमोदन करेगा. पंचायत चुनाव के लिए 22 फरवरी को बूथों की सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले पंचायत चुनाव में जिले में 3244 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इस बार 700 से अधिक मतदाता की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनने से संभावना है कि 3500 से ऊपर मतदान केंद्र हो जायेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र हर हाल में सरकारी भवन में ही बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में सरकारी भवन नहीं होगा, वहां चलंत मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. दूसरी ओर, मतदाता सूची काे फाइनल करने का काम चल रहा है. पंचायत चुनाव के लिए पंचायत सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें