सभी विभागों पर नजर रखने के लिए विधायक बनायेंगे निगरानी कमेटी – 15 दिनों में बनकर तैयार हो जायेगी कमेटी संवाददाता, भागलपुरशहर के सभी कार्यालय में चल रहे काम काजों पर निगरानी रखने को लेकर विधायक अजीत शर्मा निगरानी कमेटी गठित करेंगे. कमेटी हर दिन अलग-अलग विभाग में औचक निरीक्षण कर उस विभाग के प्रमुख को जानकारी देगी. विधायक इस कमेटी काे 15 से 20 दिनों में अंतिम रूप देंगे. उन्होंने स्वास्थ्य समिति का गठन भी कर दिया है. शिक्षा, नगर निगम, स्वास्थ्य, बिजली, वाटर वर्क्स, विवि, जन वितरण प्रणाली से संबंधित कमेटी का गठन किया जायेगा. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि शहर में विकास कार्यों और सभी विभागोंं पर निगरानी के लिए निगरानी समिति गठित की जायेगी. समिति शहर के विकास कार्य और सभी विभागों के कार्य पर नजर रखेगी. अगर किसी विभाग में कोई कमी होगी, तो वो मुझे रिपोर्ट करेंगे. जहां काम नहीं हो रहा है उस विभाग को इसकी शिकायत की जायेगी. ऐसा करने से सभी विभाग के कार्य सही तरीके से किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे विधायक इस लिए बनाया है शहर में विकास को गति मिल सके. निगम में भी पार्षदों का निगरानी टीम विधायक ने कहा कि निगम के विकास कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए पार्षदों की निगरानी कमेटी का गठन होना चाहिए, ताकि किसी भी कार्य में गड़बड़ी की शिकायत ना हो. नगर आयुक्त और मेयर को इस ओर जल्द पहल करनी चाहिए. इस कमेटी से पार्षद भी सही तरीके से निगम के कार्य को देख सकेंगे और जरा सी भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो इसकी शिकायत नगर आयुक्त और मेयर से कर सकेंगे.
सभी विभागों पर नजर रखने के लिए विधायक बनायेंगे निगरानी कमेटी
सभी विभागों पर नजर रखने के लिए विधायक बनायेंगे निगरानी कमेटी – 15 दिनों में बनकर तैयार हो जायेगी कमेटी संवाददाता, भागलपुरशहर के सभी कार्यालय में चल रहे काम काजों पर निगरानी रखने को लेकर विधायक अजीत शर्मा निगरानी कमेटी गठित करेंगे. कमेटी हर दिन अलग-अलग विभाग में औचक निरीक्षण कर उस विभाग के प्रमुख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement