टिकट नहीं ले पाये यात्री, ट्रेन छूटाटाटा स्टेशन : आठ में तीन काउंटर थे बंद, भीड़ से हुई परेशानी (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर सोमवार को सुबह आठ में से मात्र पांच जनरल टिकट काउंटर ही खुले. इस कारण खड़गपुर पैसेंजर, पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, पुरी नयी दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस, टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के लिए टिकट लेने में यात्रियों का काफी परेशानी हुई. महिला काउंटर बंद होने अौर शेष तीन काउंटर में भीड़ होने से यात्री काउंटर तक पहुंचने से पूर्व ही ट्रेन का समय हो गया जबकि कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गयी. यात्री ने शिकायत दर्ज करायीट्रेन छूटने पर आदर्श नगर गम्हरिया निवासी विनोद कुमार सिन्हा ने सुबह के समय काउंटर बंद रहने से हुई परेशानी के संबंध में अॉन ड्यूटी सहायक स्टेशन मैनेजर कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.क्यों कम खुले बुकिंग काउंटरविभागीय सूत्रों के मुताबिक टाटा के जनरल टिकट काउंटर में पदस्थापित पांच रेलकर्मी रेस्ट में अौर पांच अवकाश थे. इस वजह से तीन काउंटर नहीं खुल सका. हालांकि एक साथ पांच रेलकर्मी को छुट्टी देने के मुद्दे को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.कई यात्री नहीं ले सके टिकट-सुबह के समय मात्र पांच काउंटर खुले थे, इस कारण स्टील एक्सप्रेस ट्रेन के समय मेरे अलावा कई यात्री टिकट नहीं ले पाये. – विनोद कुमार सिन्हा, यात्री, गम्हरिया.जांच कर कार्रवाई की जायेगीटाटा स्टेशन में सुबह के समय कम काउंटर खुलना गंभीर मामला है. यदि यात्री ने इसकी शिकायत की है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.- सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन.सिंहभूम चेंबर ने की है कई बार शिकायत सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने बताया कि सुबह के समय (खासकर स्टील एक्सप्रेस ट्रेन खुलने के समय) टाटानगर स्टेशन पर एक-दो काउंटर ही खुलते हैं. इससे टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग जाती है. सिंहभूम चेंबर ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक सिस्टम दुरुस्त नहीं हो सका है.
Advertisement
टिकट नहीं ले पाये यात्री, ट्रेन छूटा
टिकट नहीं ले पाये यात्री, ट्रेन छूटाटाटा स्टेशन : आठ में तीन काउंटर थे बंद, भीड़ से हुई परेशानी (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर सोमवार को सुबह आठ में से मात्र पांच जनरल टिकट काउंटर ही खुले. इस कारण खड़गपुर पैसेंजर, पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, पुरी नयी दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस, टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, कुर्ला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement