आग से 50 हजार की क्षति बैरगनिया. नगर के वार्ड नंबर 21 सेखवना गांव के जगदेव दास के घर में अलाव से आग लगने से दो बकरियां जल कर मर गयी, जबकि अनाज, कपड़ा व अन्य सामान समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जल गयी. गृहस्वामी श्री दास भी झुलस गये. उनकी चिकित्सा पीएचसी में चल रही है. सीओ जगदीश पासवान ने बताया कि हल्का कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. सीएस ने किया निरीक्षण बैरगनिया. सीएस डाॅ राजेंद्र दास ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही प्रसव कक्ष व एनबीसीसी का जायजा लिया. पीएचसी प्रभारी डाॅ जितेंद्र कुमार शाही ने कर्मियों की कमी होने की बात कही. इस पर सीएस ने शीघ्र महिला चिकित्सक व एएनएम की तैनाती कराने की बात कही. मौके पर आइजीएसपी रघुवंशी, डाॅ शंकर कुमार, डाॅ श्यामदेव व राजेश कुमार आदि भी मौजूद थे. अवैध संबंध रखने पर धराये परिहार. थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव निवासी मो नौशाद आलम को अवर निरीक्षक प्रमोद सिंह ने पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नौशाद पर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप है. कोर्ट में रामप्रवेश की पेशी डुमरा कोर्ट. हार्डकोर नक्सली के रुप में चर्चित रामप्रवेश बैठा उर्फ सतीश को सोमवार को केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर से एडीजे प्रथम अवधेश कुमार दुबे के कोर्ट में उपस्थित कराया गया. जांच रिपोर्ट से बड़ा खुलासा सीतामढ़ी. श्री मथुरा प्रसाद कैप्टन राम निवास महिला कॉलेज में सोमवार को प्राचार्या के रुप में रंजना सिन्हा प्रभार ग्रहण कर ली. इस बीच कार्यक्रम पदाधिकारी रामजी पासवान की जांच रिपोर्ट से उक्त कॉलेज में चल रहे खेल का बड़ा खुलासा हुआ है. कॉलेज की जांच कर श्री पासवान ने 14 दिसंबर 15 को डीइओ को रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसमें कहा गया था कि तत्कालीन अध्यक्ष नहीं चाहते थे कि रंजना सिन्हा प्राचार्य के पद पर बने रहे. कारण कि श्रीमती सिन्हा बोर्ड को शिक्षकों व कर्मियों की जो सूची भेजी थी, उससे अध्यक्ष नाराज चल रहे थे. तत्कालीन अध्यक्ष व प्राचार्या में मतभेद बढ़ने के साथ ही एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप किये गये थे. रिपोर्ट के अनुसार तत्कालीन अध्यक्ष विंदा प्रसाद सिंह द्वारा नियमों की अनदेखी कर अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल व संजय कुमार को प्राचार्य बना दिया गया था, जबकि उससे पूर्व शासी निकास भंग हो चुका था. श्री पासवान ने लिखा था कि कॉलेज में आपसी रंजिश व वर्चस्व का माहौल बन गया है. समानांतर प्रबंध समिति व शासी निकाय चलाये जा रहे हैं जो कॉलेज के लिए शुभ संकेत नहीं है. कॉलेज में पूर्ण शांति व शैक्षणिक माहौल कायम करने के लिए जांच अधिकारी ने विंदा प्रसाद सिंह व संजय कुमार सिंह के द्वारा संचालित खाता को सील कर देने की अनुशंसा की थी.
आग से 50 हजार की क्षति
आग से 50 हजार की क्षति बैरगनिया. नगर के वार्ड नंबर 21 सेखवना गांव के जगदेव दास के घर में अलाव से आग लगने से दो बकरियां जल कर मर गयी, जबकि अनाज, कपड़ा व अन्य सामान समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जल गयी. गृहस्वामी श्री दास भी झुलस गये. उनकी चिकित्सा पीएचसी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement