10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबासु की राशि के लिए भटक रही प्रसूता

जबासु की राशि के लिए भटक रही प्रसूता बहेड़ी. जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभ के लिए लभुकों को पांच महीने से पीएचसी का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस योजना का लाभ प्रसव के मरीजों को हाथों-हाथ 1400 रुपये की राशि प्रदान करने का प्रावधान है. सोमवार को पीएचसी का चक्कर लगा रही छपकी […]

जबासु की राशि के लिए भटक रही प्रसूता बहेड़ी. जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभ के लिए लभुकों को पांच महीने से पीएचसी का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस योजना का लाभ प्रसव के मरीजों को हाथों-हाथ 1400 रुपये की राशि प्रदान करने का प्रावधान है. सोमवार को पीएचसी का चक्कर लगा रही छपकी की हीरा देवी, उसरी की सुलेखा देवी, मेटुनियां की मीना देवी, सिंघिया प्रखंड के फुलहारा की मनचुनिया देवी ने कहा कि उनका प्रसव सितम्बर महीने मंे पीएचसी में हुआ था, लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता उन्हें अब तक नहीं मिल सकी है.उल्लेखनीय है कि 23 दिस्मबर को पीएचसी के औचक निरीक्षण के क्रम में डीएम ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए सीएस को एक हफ्ते के भीतर पीएचसी का बैक लॉग पूरा करने का निर्देश दिया, लेकिन यह अब तक इस पर अमल नहीं हो सका है. बताया जाता है कि इस पीएचसी में अगस्त 2015 से 31 दिस्मबर तक इस योजना में 2405 लाभुकों को लाभ से वंचित रखा गया. इसको लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कई बार राशि आवंटन के लिए विभाग से मांग की गयी है. राशि आवंटन होने पर लाभुकों के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें