11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेगा उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा

आज खुलेगा उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणनाकई राउंड में होगी काउंटिंगफोटो- 20परिचय- मतगणना की तैयारी का जायजा लेते बीडीओ प्रदीप कुमार.प्रतिनिधि, बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव का मतगणना 19 जनवरी को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में सुबह 8 बजे से किया जायेगा. जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी […]

आज खुलेगा उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणनाकई राउंड में होगी काउंटिंगफोटो- 20परिचय- मतगणना की तैयारी का जायजा लेते बीडीओ प्रदीप कुमार.प्रतिनिधि, बेनीपुर. नगर परिषद चुनाव का मतगणना 19 जनवरी को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में सुबह 8 बजे से किया जायेगा. जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी देते हुए निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि 9 टेबुल पर 6 राउंड में 1 से लेकर 29 वार्डों का मतगणना किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक वार्ड का दो चक्र में मतगणना किया जायेगा. पहले एवं दूसरे चक्र में वार्ड 1-10 तक, तीसरे एवं चौथे चक्र में वार्ड 11-19 तक तथा पांचवें एवं छठे चक्र में वार्ड 20-29 का मतगणना कार्य पूरा किया गया जायेगा. इसके लिए प्रति टेबुल पर एक पर्यवेक्षक तथा एक सहायक को तैनात किये गये हैं, तथा निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची अधिकारी के टेबुल पर अनुमंडल के सभी कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा मतगणना केंद्र के बाहर एवं भीतर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया है. चार दंडाधिकारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता को भी प्रवेश का अनुमति दिया गया है जो अपने अपने इवीएम पर मतगणा के दौरान पैनी निगाह रखेंगे. 29 वार्डों में से मात्र 27 वार्डों का ही मतगणना होना है क्योंकि वार्ड 5 एवं 28 में एकल प्रत्याशी होने के कारण उक्त वार्ड से डा. एसएम अली इमाम एवं वार्ड 28 से दिला देवी पूर्व में ही निर्वाचित घोषित कर दिये गये हैं तथा दोनों प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दिया गया है. निर्वाची अधिकारी के अनुसार सभी 27 नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को परिणाम घोषणा के साथ ही निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा. वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात रही पुलिसप्रत्याशियों के दिल की बढ़ी धड़कन फोटो- 21परिचय- मतगणना केंद्र पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी.बेनीपुर. नगर परिषद की दूसरी पारी खेलने काे बेताब 150 प्रत्याशियों के भाग्य 54 इवीएम में 17 जनवरी को बंद कर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभा भवन में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्रगृह में रख दिया गया है. क्षेत्र में महीनों की चुनावी सरगर्मी शांत पड़ गयी तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने से जहां अधिकारी राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी है. वार्ड के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चुनावी गणित को ले आंकड़ेबाजी के बीच शह मात का बहस चल रहा है. धरना 27 कोबेनीपुर. जागो जनता कार्यकर्ताओं ने 27 जनवरी को अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय पर धरना देंगे. उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार झा मोंटी बाबू ने कहा कि बेनीपुर को जिला का दर्जा देने तथा बेनीपुर व्यवहार न्यायालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अधिनस्थ सभी पुलिस थाना को जोड़ने सहित अन्य मांगों को लेकर उक्त धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें