श्रीधर दास महाविद्यालय के प्राचार्य का मामला बना विवादित छपरा. देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में कॉलेज के स्थायी शासी निकाय के अध्यक्ष सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिख कर आपत्ति दर्ज करायी है. श्री राय ने अपने पत्र में शासी निकाय द्वारा चयनित प्राचार्य के होते हुए किसी अन्य को विवि द्वारा एक माह का प्राचार्य बनाने को विवि अधिनियम के विरुद्ध बताते हुए गहरी साजिश व घोटाले को प्रश्रय देने की कोशिश बताया है. उन्होंने लिखा है कि विगत वर्ष के नौ मार्च को शासी निकाय का गठन हुआ. निकाय ने विधिवत निरंजन प्रसाद को प्राचार्य बनाया, जो सुचारु रूप से कार्य संचालन कर रहे हैं. वहीं विवि द्वारा ऊपर से जबरदस्ती एक माह के लिए थोपे गये प्रभारी प्राचार्य अर्जुन प्रसाद यादव पर पहले से गबन का आरोप है. उच्च न्यायालय ने उन्हें दोषी करार दिया था, जिसके आलोक में विवि द्वारा ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं, उनसे गबन के साढ़े सात करोड़ रुपये वसूली का मामला जिलाधिकारी के यहां लंबित है. विधायक ने इन प्रयासों को विवि की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करनेवाला बताते हुए एक सप्ताह के अंदर विधि सम्मत कार्रवाई नहीं होने पर मामले को विधानसभा में उठाने की चेतावनी दी है.
श्रीधर दास महावद्यिालय के प्राचार्य का मामला बना विवादित
श्रीधर दास महाविद्यालय के प्राचार्य का मामला बना विवादित छपरा. देवराहा बाबा श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में कॉलेज के स्थायी शासी निकाय के अध्यक्ष सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिख कर आपत्ति दर्ज करायी है. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement