21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU MLA सरफराज आलम पर राजधानी एक्सप्रेस में महिला से छेड़खानी का आरोप, शिकायत दर्ज

पटना : किशनगंज से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के बेटे और जदयू के विधायक सरफराज आलम पर राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री से छेड़खानी और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक जेडीयू के विधायक सरफराज आलम ट्रेन संख्या 12423 नयी दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहेथे, […]

पटना : किशनगंज से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के बेटे और जदयू के विधायक सरफराज आलम पर राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री से छेड़खानी और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक जेडीयू के विधायक सरफराज आलम ट्रेन संख्या 12423 नयी दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहेथे, इस दौरान एक सहयात्री दंपती ने उन पर ऐसे आरोप लगाये हैं. इस मामले में दंपतीने विधायक के खिलाफ आरपीएफ में शिकायत की है. मामले को आरपीएफ ने जीआरपी को सौंप दिया है. इस मामले पर रेल एसपी पी. एन. मिश्र ने कहा है कि पूरे मामले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

विधायक के खिलाफ दिल्ली के रहने वाले इंद्रपाल सिंह बेदी की पत्नी ने यह मामला दर्ज कराया है.शिकायतकर्ता दंपती के मुताबिक सरफराज आलम ने इंद्रपाल सिंह बेदी की पत्नी से छेड़छाड़ की. पत्नी ने विधायक द्वारा पति के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. गौरतलब हो कि सरफराज आलम उसी ट्रेन में सफर कर रहे थे, जबकि पीड़ित दंपती भी उसी ट्रेन के ए 4 कोच के बर्थ नंबर 2 और 5 पर सफर कर रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छेड़खानी की घटना के बाद गुस्साये लोगों ने विधायक को पकड़ लिया, जिसके बाद अंगरक्षकों ने उन्हें मुक्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें