22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेद पर कार्यशाला का आयोजन

मद्य निषेद पर कार्यशाला का आयोजन औरंगाबाद (सदर) मद्य निषेद पर सोमवार को शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. साक्षरता कर्मी सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा आगामी एक अप्रैल से राज्य में देशी व मशालेदार शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्णय के अनुपालन व जिले में […]

मद्य निषेद पर कार्यशाला का आयोजन औरंगाबाद (सदर) मद्य निषेद पर सोमवार को शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. साक्षरता कर्मी सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा आगामी एक अप्रैल से राज्य में देशी व मशालेदार शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्णय के अनुपालन व जिले में शराब बंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीपीओ देवनारायण पंडित ने कहा कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. जिले से एआरजी के नेतृत्व में 10 सदस्यों का एक दल इस कार्यक्रम में शामिल होगा. जिला स्तर पर भी उद्घाटन कार्यक्रम के प्रदर्शन हेतु नगर भवन में जिला पदाधिकारी के अनुसार व्यवस्था की जा रही है. इसमें सभी प्रखंडों के चिह्नित टोला सेवक, तालिम मरकज, स्वयंसेवक व प्रेरक भाग लेंगे. सभी प्रखंडों के केआरपी व प्रखंड समन्वयक अपने प्रखंड के दल के साथ नगर भवन में उपस्थित होंगे. इस अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत तीन प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. इसमें विद्यालय संवाद कार्यक्रम के तहत छात्रों के माध्यम से उनके माता पिता का नशामुक्ति संकल्प पत्र भरवाया जायेगा. इसके अतिरिक्त गांव संवाद कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में जागरूकता हेतु एक दल का गठन कर घर-घर जाकर नशामुक्ति का संवाद स्थापित किया जायेगा. इसके अलावे तीन कला जत्था दल द्वारा सभी पंचायतों के दो-दो विद्यालयों पर नशामुक्ति संदेश नुकड़ नाटक व गीतों के माध्मय से किया जायेगा. कार्यशाला में रमेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, शशिधर सिंह, उदय कुमार, प्रतिमा कुमारी, उमेश पासवान, जगन्नाथ चौबे सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें