21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन निबंधन की स्थिति खराब

नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन निबंधन की स्थिति खराबआवेदकों की परेशानी बढी, साइबर कैफे से कराना पड़ रहा रजिस्ट्रेशन प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिला नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थिति खस्ताहाल है. इससे आवेदकों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. गौरतलब है कि अाठ जनवरी से श्रम विभाग की वेबसाइट बंद है. इसके चलते नियोजन कार्यालय […]

नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन निबंधन की स्थिति खराबआवेदकों की परेशानी बढी, साइबर कैफे से कराना पड़ रहा रजिस्ट्रेशन प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिला नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थिति खस्ताहाल है. इससे आवेदकों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. गौरतलब है कि अाठ जनवरी से श्रम विभाग की वेबसाइट बंद है. इसके चलते नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम बाधित है. नियोजन कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों आवेदकों को निराश होकर लौट जाना पड़ रहा है. सोमवार को नियोजन कार्यालय में मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के मुस्ताक अली, नीतू कुमारी व गोबरछ के मनीष कुमार पहुंचे थे. इन्होंने बताया कि करीब 10 दिन से नियोजन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाये, लेकिन कार्यालय आने पर संबंधित ऑपरेटर द्वारा यह बताया जाता है कि वेबसाइट बंद है. बाहर से ऑनलाइन आवेदन करने पर 150 से 200 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि नियोजन कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. आवेदकों ने कहा कि इन दिनों समाहरणालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के लिए आवेदन पत्र भरा जा रहा है जिसके लिए नियोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता है. इसलिए यहां रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. क्या कहते हैं अधिकारी जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि नौ से 13 जनवरी तक मेंटनेंस कार्य की वजह से वेबसाइट बंद थी. इन दिनों बीएसएनएल की नेट सेवा बाधित होने से रजिस्ट्रेशन कार्य में दिक्कत आ रही है. इसकी जानकारी श्रम निदेशक नियोजन को भी दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें