9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजिक दायत्वि को पूरा करने में भारतीय कम्युनष्टि पार्टी ही विकल्प

समाजिक दायित्व को पूरा करने में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ही विकल्प फोटो. एसई-5 समारोह में उपस्थित नेतागणशिवहर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ समारोह स्थानीय समाहरणालय मैदान में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जयनारायण साह ने किया. संचालन रामनरेश कुमार ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाकपा अर्थात सीपीआइ आजादी की लड़ाई […]

समाजिक दायित्व को पूरा करने में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ही विकल्प फोटो. एसई-5 समारोह में उपस्थित नेतागणशिवहर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ समारोह स्थानीय समाहरणालय मैदान में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जयनारायण साह ने किया. संचालन रामनरेश कुमार ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाकपा अर्थात सीपीआइ आजादी की लड़ाई के गर्भ से 26 दिसंबर 1925 को पैदा हुई. उस समय समाजवादी क्रांति की लहर व मार्क्सवाद लेनिनवाद की विचारधारा भारत आ चुकी थी. कहा कि गरीबों को पूंजीपतियों व महाजनों के चंगुल से मुक्ति के लिए भाकपा का संघर्षो व कुर्वानियों का इतिहास है. कहा कि आज सामाजिक परिवर्तन के अपने ऐतिहासिक दायित्व को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य मो जब्बार आलम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र महतो ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम को जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी, रामनरेश कुमार, हैदर अली रंगरेज, मो नजीर, प्रेमरंजन, सच्चिदानंद सिंह, जनक राय, राजेंद्र सिंह के साथ फॉरवार्ड ब्लॉक के जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान वक्ताओं ने भाकपा के इतिहास को रेखांकित किया. अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तारपुरनहिया. स्थानीय थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोस्तियां बाजार से कारोबारी शंकर साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने 27 पॉकेट दो सौ एमएल का देशी शराब व 9 बोतल 180 एमएल का विदेशी शराब बरामद किया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व पीएसआइ अमित कुमार समेत कई मौजूद थे. अनुदानित दर पर कृषियंत्रों का क्रय विक्रय फोटो. एसई-3 मेला पंडल. एसई-4 क्रय को मौजूद किसानशिवहर. समाहरणालय प्रागंण में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया. जिसमें अनुदानित दर पर कृषियंत्रों का क्रय विक्रय किया गया. इस दौरान करीब 20 स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें पंपसेट, चारा मशीन समेत अन्य कृषि उपकरणों का क्रय विक्रय किया गया. इस दौरान समाहरणालय मैदान में किसानों की भीड़ देखी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश की देखरेख में मेला का आयोजन किया गया, जिसमें ज्योति कुमार समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें