बच्चों ने बीइओ का किया घेराव आक्रोशित अभिभावकों ने भी दिया बच्चों का साथप्राथमिक विद्यालय तेघड़ा में पोशाक व छात्रवृत्ति घोटाला का आरोपप्रतिनिधि, महिषीक्षेत्र के महिसरहो पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तेघड़ा में वर्षों से पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं करने, मीनू के अनुसार एमडीएम का संचालन नहीं करने सहित पठन-पाठन में अनियमितता को लेकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने बीइओ कार्यालय का घेराव कर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश का इजहार किया. कार्यालय में मौजूद बीइओ अशर्फी सहनी ने आक्रोशित बच्चों व अभिभावकों को शांत कराते आवश्यक पूछताछ की. विद्यालय के छात्र-छात्राएं रिषु कुमारी, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रौशन कुमार, अमित कुमार, मधु, सूरज सहित अन्य ने बीइओ को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय प्रधान नीलम कुमारी के द्वारा विभाग के आवंटन मिलने के बाद भी वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14 व 2014-15 का पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया गया. इधर अभिभावक विद्यानंद यादव, मनोज यादव, कुमोद कुमार, अनिल पासवान सहित अन्य का कहना था कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं धूप में बैठकर अखबार पढ़ने व गपशप लड़ाने में लगे रहते हैं व पठन-पाठन से कोई सरोकार नहीं रहता है. बीइओ श्री सहनी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते कहा कि तीन वर्षों से राशि वितरण नहीं होने को लेकर विभागीय अधिकारियों को कभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली. अभिभावकों को लिखित शिकायत देनी चाहिए व इन अबोध बच्चों से प्रदर्शन कराया जाना अनुचित व असंवैधानिक है. उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को विद्यालय अभिश्रव की जांच करेंगे व अगर राशि का बंटवारा नहीं किया गया होगा तो शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर अपनी देखरेख में राशि का बंटवारा करवायेंगे. इस मौके पर बीआरसीसी संजय कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – बच्चे 7 – बीइओ कार्यालय के आगे आक्रोशित बच्चे व अभिभावक
BREAKING NEWS
बच्चों ने बीइओ का किया घेराव
बच्चों ने बीइओ का किया घेराव आक्रोशित अभिभावकों ने भी दिया बच्चों का साथप्राथमिक विद्यालय तेघड़ा में पोशाक व छात्रवृत्ति घोटाला का आरोपप्रतिनिधि, महिषीक्षेत्र के महिसरहो पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तेघड़ा में वर्षों से पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं करने, मीनू के अनुसार एमडीएम का संचालन नहीं करने सहित पठन-पाठन में अनियमितता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement