13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार अच्छे और ईमानदार अधिकारी को जगह पर रहने नहीं दे रही : मांझी

सरकार अच्छे और ईमानदार अधिकारी को जगह पर रहने नहीं दे रही : मांझीसंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यदि बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति अच्छी है तो खराब कानून व्यवस्स्था का क्या पैमाना होगा. उन्होंने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश […]

सरकार अच्छे और ईमानदार अधिकारी को जगह पर रहने नहीं दे रही : मांझीसंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यदि बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति अच्छी है तो खराब कानून व्यवस्स्था का क्या पैमाना होगा. उन्होंने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अच्छे और ईमानदार अधिकारी को सही जगह रहने नहीं देते. माफिया के कहने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाती है. उन्होंने कहा कि रोहतास के पूर्व एसपी शिवदीप लांडे के साथ भी वही हुआ. सालाना 20 हजार करोड का टैक्स आ सकता है, पर नहीं आ रहा. मांझी ने कहा, राजधानी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. सदमे में उनके पिता की मृत्यु हो गयी. जदयू विधायक बीमा भारती के पति गिरफ्तार हुए. लेकिन, सरकार के इशारे पर थाने से ही उन्हें छुड़ा लिया गया. उन्होंने आराेप लगाया कि जदयू के नेता के लिए इस तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. मांझी ने कहा कि पासवान जाति को हमने महादलित में शामिल किया था. अब सरकार के मंत्री लालू जी के तरफ से पासवान को महादलित में शामिल करने की बात कह लोगों को भरमाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी के स्लम में रहनेवाले लोग भयभीत है. उन्हें इस बात का भय है कि कभी भी उनका आशियाने पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. मांझी ने आरोप लगाया कि पटना में कई मॉल और अपार्टमेंट- बिल्डिंग सरकारी जमीन पर बने हैं. सरकार उसे गरीबों को दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें