17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर को हरा कर सीवान ने जीती ट्रॉफी

गोरखपुर को हरा कर सीवान ने जीती ट्रॉफी फोटो-18 कप के साथ विजेता टीम रघुनाथपुर(सीवान). शहीद मैदान रघुनाथपुर में शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित शहीद के फाईनल मैच में कैफ एकेडमी सीवान ने गोरखपुर को 75 रनो से हरा कर शहीद कप के ट्राफी पर कब्जा जमा लिया़ इसके पूर्व आईटीबीपी के 6 बटालियन […]

गोरखपुर को हरा कर सीवान ने जीती ट्रॉफी फोटो-18 कप के साथ विजेता टीम रघुनाथपुर(सीवान). शहीद मैदान रघुनाथपुर में शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित शहीद के फाईनल मैच में कैफ एकेडमी सीवान ने गोरखपुर को 75 रनो से हरा कर शहीद कप के ट्राफी पर कब्जा जमा लिया़ इसके पूर्व आईटीबीपी के 6 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र सिंह ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया़. सीवान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धरित 20 ओवरो में नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये जबकि जवाब में उतरी गोरखपुर की टीम ने चौदहवें ओवर में 56 रन पर पूरी टीम सिमट गई़. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीबीपी के कमांउेंट नरेंद्र सिंह व हरिश्चंद्र प्रसाद ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की जबकि उप विजेता टीम को आईटीबीपी के इंजीनीयर ललितचंद्र पांडेय व ललितेरूवर सिंह ने सम्मानित किया़. छक्का लगाने के लिये गोरखपुर के खिलाडी मुकेश जायसवाल को सम्मानित किया गया़. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सीवान के सोनू गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ कैचर मो. कैफ, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर गोरखपुर के तैबु, सर्वश्रेष्ठ कप्तानी सीवान के मनीष गिरी को सम्मानित किया गया़. इस मौके पर आईटीबीपी के मनोरंजन सिंह, प्रदीप सिंह नेगी, रंजन कुमार, ब्रजेश दूबे, थानाप्रभारी सरोज कुमार, प्रमुख पति विनय कुमार, राजकिशोर यादव, सरपंच जमीर हसन, सुनील सिंह, संतोष सिंह, प्रभुनाथ यादव सहित हजारेा की संख्या में दर्शक मौजूद थे़.चोरी के मामले में प्राथमिकीरघुनाथपुर(सीवान). थाना क्षेत्र के गभीरार गाव में ताला तोड़ चोरी कर लेने के मामले में ब्रजेश सिंह ने गांव के ही राजू सिंह व रामबाबू सिंह को नामजद किया है़ आवेदन के अनुसार करीब 1 लाख 26 हजार का नुकसान हुआ है़. पुलिस मामले की जांच कर रही है़.बडुआ पैक्स पर धान की खरीद शुरूरघुनाथपुर(सीवान). बडुआ पैक्स गोदाम पर बीसीओ शिवजी यदव के देखरेख में विपणन मौसम वर्ष 2015-16 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति का काम शुरू किया गया़ इस दौरान सोमवार को किसान नरेंद्र सिंह ने 70 क्विंटल धान पैक्स को दिया. जिसका समर्थन मूल्य 1410 \\" प्रति क्विंटल की दर से 98700 \\" आjटीजीएस के माध्यम से किसान के खाते में दे दिया गया़.इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रबंधक राजेंद्र सिंह व अन्य लोग मौजूद थे़सीओ ने किया शिक्षण संस्थान का उद्घाटनफोटो- 19 उदघाटन करते सीओ व अन्य.रघुनाथपुर(सीवान). सीओ बृजबिहारी कुमार ने सोमवार को रघुनाथपुर कृषि फॉर्म के समीप गुरुकुल द मॉडल स्कूल का उद्घाटन फीता काट कर किया़ इस मौके श्री कुमार ने बताया कि शिक्षण संस्थान से बच्चों को उत्थान होता है़. बच्चों व समाज को सभ्य व शिक्षित बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है़ इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, निखती पंचायत के मुखिया अजीत सिंह, छन्ने अंसारी, धमेंर्द्र गुप्ता अमीन, राजेश कुमार, प्राचार्या निधी कुमारी सिंह सहित अन्य शिक्षक व गण्यमान्य लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें