घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल का रविवार की शाम को आरडीडी नवीन कुमार सिन्हा और आरसीएच पदाधिकारी डॉ उमा शंकर प्रसाद ने निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की. उन्होंने गालूडीह रेलवे स्टेशन और ट्रांजिट बूथ का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि अभी तक काम बेहतर है. इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है. ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. विदित हो कि आरडीडी को पल्स पोलियो अभियान के लिए राज्य स्तरीय मॉनेटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वे समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. इधर, सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने दूरभाष पर बताया कि प्रथम दिन घाटशिला में 15 हजार 255 में से 11 हजार 706 बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप पिलायी गयी है. अभी दो दिन बाकी है. इन दिनों में बाकी लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.