चक्रधरपुर : पोटका निवासी शनि गोप व विकास गोप सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी हो गया. यह घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है. पोटका उलीडीह मोड़ के समीप दो पहिया वाहन की सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें सवार शनि गोप व विकास गोप जख्मी हो गया. जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार को मामूली चोट आयी.
दोनों जख्मी युवकों को गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक शनि को जमशेदपुर और विकास को चाईबासा रेफर कर दिया. बताया जाता है कि शनि व विकास मोटर साइकिल से उलीडीह की तरफ जा रहा था. वहीं विपरित दिशा में आ रहा मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें दोनों मोटरसाईिकल सवार सड़क पर गिर गये. इनमें पोटका निवासी दोनों युवकों को गंभीर चोटें आयी. जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार को मामूली चोट आयी है.