25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुटे कर्मी . 1.96 लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य

पल्स पोलियो अभियान शुरू डीएम ने हाजीपुर महादलित टोले में बच्चों को पिलायी दवा घर, खेत, खलिहान व स्टेशन पर पहले दिन हजारों बच्चों को पिलायी गयी दवा 17 से 21 जनवरी तक चलेगा पोलियोरोधी दवा पिलाने का कार्यक्रम जहानाबाद : जिले के सभी प्रखंडों में उत्साह के साथ पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार […]

पल्स पोलियो अभियान शुरू

डीएम ने हाजीपुर महादलित टोले में बच्चों को पिलायी दवा
घर, खेत, खलिहान व स्टेशन पर पहले दिन हजारों बच्चों को पिलायी गयी दवा
17 से 21 जनवरी तक चलेगा पोलियोरोधी दवा पिलाने का कार्यक्रम
जहानाबाद : जिले के सभी प्रखंडों में उत्साह के साथ पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से प्रारंभ हुआ. इस अभियान के तहत अगले गुरुवार तक टारगेट 1 लाख 96 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलानी है.
शुन्य से पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को पोलियोरोधी दो बूंद पिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की 412 टीमों का गठन किया गया है. डीएम मनोज कुमार सिंह ने काको प्रखंड के हाजीपुर गांव स्थित महादलित टोले से इस अभियान का श्रीगणेश किया. डीएम ने पांच वर्ष उम्र तक के कई बच्चों को स्वयं दवा की खुराक पिलायी. उन्होंने लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि वे अपने-अपने बच्चों को निश्चित तौर पर दवा पिलायें. दवा पिलाने वाली टीम को इग्नोर न करें.
इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ध्रुव प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी वृजनंदन शर्मा के अलावा एसएमसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे. अभियान के पहले दिन हजारों बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायी गयी. 17 से 21 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत सुबह से ही स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं में जागरूकता देखी गयी. टीम में शामिल महिलाएं व पुरुष शहरी व ग्रामीण इलाके के घरों में दस्तक दी. और वहां के बच्चों को दवा पिलायी.
टीम के सदस्य घरों के अलावा शहर के विभिन्न नुक्कड़ों, रेलवे स्टेशन, खेत खलिहान, और ईट भट्ठे पर भी दवा पिलाते देखे गये. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी वृजनंदन शर्मा ने बताया की इस अभियान की सफलता के लिए इस बार एक लाख 90 हजार घरों को चिहिंत किया गया है. एक लाख 96 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हाउस टू हाउस जाने के लिए 412 टीमें गठित की गयी है. इसके अलावा 73 ट्रांजिट टीम, 13 मोबाइल टीम, 145 सुपरवाइजर पर अभियान की सफलता की जिम्मेवारी सौपी गयी है. आठ डिपो और 39 सब डिपो बनाये गये हैं. 9 ऐसी टीम हैं जिसमें एक मात्र कर्मी घूम-घूमकर दवा पिलायेंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें