विक्रमशिला नागरिक समिति की बैठक
Advertisement
बियाडा की जमीन पर ही हो विक्रमशिला विवि की स्थापना
विक्रमशिला नागरिक समिति की बैठक कहलगांव : विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के पास विक्रमशिला नागरिक समिति के कार्यालय में समिति की बैठक राजनारायण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. समिति के सदस्यों ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा का स्वागत किया. भूविस्थापितों ने भी इसका स्वागत किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. सर्वसम्मति […]
कहलगांव : विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के पास विक्रमशिला नागरिक समिति के कार्यालय में समिति की बैठक राजनारायण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. समिति के सदस्यों ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा का स्वागत किया. भूविस्थापितों ने भी इसका स्वागत किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि विसनपुर व लौगाय मौजा में बियाडा की जमीन पर ही विश्वविद्यालय की स्थापना हो.
विक्रमशिला महोत्सव फिर से शुरू करने की मांग की गयी. बैठक में संयोजक डॉ एनके जायसवाल, अभिमन्यु प्रसाद चैधरी, डॉ सीताराम सिंह, अमर राय, अजीत झा, रुद्रनारायण झा, परमानंद गुप्ता, कृष्ण कुमार चौधरी, सुबोध कुमार, मुनेश्वर गुप्ता, डॉ मो असलम, विजय पंडित, हरेंद्र यादव, अर्जुन भगत, डॉ राकेश सिंह, गुलजार मंडल, अरविंद मंडल, श्रीनिवास सिन्हा आदि के साथ लौगाय, विसनपुर बियाडा के भूविस्थापित मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement