लोग काेई भी ऑटो या सिटी बस को देखते ही उस पर सवार होने के लिए दौड़ पड़ते थे़. कचहरी चौक, जेल चौक, करमटोली चौक, रातू रोड किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक सहित राजधानी में मुख्य चौक-चौराहे पर यात्री वाहनों के इंतजार में खड़े देखे गये. लोग हर चौक-चौराहे पर 15-20 मिनट से ऑटो या सिटी बस का इंतजार कर रहे थे़ लेकिन उन्हें कोई भी यात्री वाहन नहीं मिल रहा था. कोई आॅटो या सिटी बस आता भी था, तो उसमें पैर रखने तक की जगह ही नहीं मिलती. लिहाजा यात्री फिर वहीं निराश होकर खड़े हो जाते.
Advertisement
दिक्कत: नहीं चले ऑटो, छात्र-छात्राएं और जनता परेशान, डटे हैं ऑटो चालक, आगे भी जारी रहेगी हड़ताल
रांची : शहर में ऑटो नहीं चलने से आम जनता परेशान है. ऑटो चालकों द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा हड़ताल का रविवार को पांचवां दिन था़ ऑटो हड़ताल के कारण हर चौक-चौराहे पर यात्रियों की भीड़ थी़ रविवार को एसएससी की परीक्षा होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हुई़. लोग […]
रांची : शहर में ऑटो नहीं चलने से आम जनता परेशान है. ऑटो चालकों द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा हड़ताल का रविवार को पांचवां दिन था़ ऑटो हड़ताल के कारण हर चौक-चौराहे पर यात्रियों की भीड़ थी़ रविवार को एसएससी की परीक्षा होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हुई़.
अनशन पर हैं दिनेश सोनी
इधर, अपनी मांगों के समर्थन में राजभवन के समक्ष महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी और अभिमन्यु कुमार रविवार को सातवें दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे. रविवार को भी जिला प्रशासन से काेई सार्थक वार्ता नहीं हुई़ महासंघ के अध्यक्ष कमला कांत झा ने बताया कि हड़ताल जारी रहेगाी
मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं पेट्रोल टेंपाे और ई-रिक्शा चालक
ई-रिक्शा चालक ऑटो हड़ताल का भरपूर फायदा उठाते हुए मनमानी भाड़ा वसूल रहे है. ई-रिक्शा वाले जेल मोड़ से स्टेशन का 30 रुपये भाड़ा ले रहे हैं. जबकि आम दिनों में ई-रिक्शा का भाड़ा 15 रुपये है़ उसी प्रकार पेट्रोल ऑटो वाले कांटाटोली खादगढ़ा से जेल मोड़, कचहरी का 25 रुपये भाड़ा ले रहे हैं. जबकि आम दिनों में कांटाटोली से कचहरी का भाड़ा 10 रुपये है़ जेल मोड़ से खादगढ़ा बस स्टैंड जाने के लिए एक पेट्रोल ऑटो वाला 10 की जगह 15 रुपये ले रहा था़ उसने बताया कि डीजल ऑटो चालक उनसे मारपीट करते है़ं रिस्क ले कर गाड़ी चला रहे हैं, तो पांच रुपये अधिक तो लेंगे ही़
महासंघ से हड़ताल तोड़ने को कहा: डीसी
उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि ऑटो हड़ताल के संबंध में महासंघ के कुछ पदाधिकारियों से बात हुई है़ न्यायालय के आदेश के आलाेक में परमिट सहित कई अन्य मांगों पर उनसे विचार करने को कहा गया है़ जिला प्रशासन ने उनसे हड़ताल तोड़ने को कहा है़ उपायुक्त ने कहा कि ऑटो हड़ताल जारी रहा और ऑटो चालकों ने शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया, तो जिला प्रशासन उनसे कड़ाई से निबटेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement