10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी बातों को भूल अजीजपुर दे रहा कुछ नया करने का संदेश

पुरानी बातों को भूल अजीजपुर दे रहा कुछ नया करने का संदेश पढ़ाई-लिखाई, खेती-किसानी, आपसी मेल-जोल से चल रही जिंदगी स्कूल के बच्चे झंझावातों से उपर उठकर समाज को जीने का संदेशगांव में हुए कई सकारात्मक काम, इनसे सीखकर जीवन पटरी पर लायें बच्चे खेलते आपस में क्रिकेट, करते हैं पढ़ाई, राग-द्वेष समाप्त वरीय संवाददाता, […]

पुरानी बातों को भूल अजीजपुर दे रहा कुछ नया करने का संदेश पढ़ाई-लिखाई, खेती-किसानी, आपसी मेल-जोल से चल रही जिंदगी स्कूल के बच्चे झंझावातों से उपर उठकर समाज को जीने का संदेशगांव में हुए कई सकारात्मक काम, इनसे सीखकर जीवन पटरी पर लायें बच्चे खेलते आपस में क्रिकेट, करते हैं पढ़ाई, राग-द्वेष समाप्त वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैया थाना के अजीजपुर कांड के एक वर्ष बीत गये. इस घटना में कुल मिलाकर पांच लोगों की जान चली गई थी. घटना याद करने लायक नहीं है. लेकिन घटना के बाद कई सकारात्मक काम हुए हैं. इससे सीख कर जीवन पटरी पर लाया जा सकता है. ऐसा कहा जा सकता है कि बरबादी के बाद अजीजपुर फिर से पटरी पर दौड़ पड़ा है. जीवन में कुछ नया करने का संदेश दे रहा है. यहां के छात्रों की पढ़ाई-लिखाई, खेती-किसानी, आपसी मेल-जोल बहुत ही खास है. अजीजपुर गांव व बहिलबारा उत्तरी टोला के लोगों के बीच कुशल-क्षेम जानने का सिलसिला शुरू हो गया है. राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर में सामाजिक विज्ञान की पढ़ाने वाले शिक्षक कृष्ण कुमार बताते हैं कि घटना के एक वर्ष बीत गये हैं. दोनों गांव के बच्चे झंझावातों से उपर उठकर समाज को जीने का संदेश दे रहे हैं. बहुत बड़ी बात है. बच्चे आपस में खेल-कूद में भाग लेते हैं. मिल बैठ कर पढ़ाई करते हैं. कोई राग-द्वेष नहीं है. पंचायत समिति सदस्य मीना देवी के पुत्र डॉ विपिन बिहारी बताते हैं कि लोग अपनी खेती-गृहस्थी में लगे हुए हैं. राम-सलाम सब होता है. बहिलवारा उत्तरी टोला के बच्चे हाइ स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं. अजीजपुर गांव के बच्चे रामश्रेष्ठ सिंह इंटर महाविद्यालय चोचहां में पढ़ने जाते हैं. स्व मुन्ना मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट अध्यक्ष रामनाथ सहनी बताते हैं कि मुसलिम समुदाय के जो बच्चे हमलोगों के साथ खेलते थे वह रोजगार में लग गये हैं. इस टूर्नामेंट के लिए नये खिलाड़ी इस समुदाय से नहीं मिले. हमारी टीम में सभी समुदाय के लोगों को स्वागत है. बीएमपी 14 के अधिकारी बोले बीएमपी-14 के अधिकारी नागेंद्र पांडेय व हरेश्वर प्रसाद बताते हैं कि हमलोगों को 18 जनवरी 2015 को बुलाया गया था. इस स्कूल में हमारी कंपनी का मुख्यालय बनाया गया. घटना के करीब एक माह बाद स्थिति सामान्य हो गई थी. आज भी स्थिति सामान्य हैं. यहां कोई दिक्कत नहीं है. सभी बच्चे एक-दूसरे के साथ पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेते हैं. बच्चों से सौहार्द-भाईचारा सीखने की जरूरत है. विपरीत हालत में पढ़ना कोई इनसे सीखेजब इस गांव में घटना घटी तो लगा कि बच्चों की पढ़ाई चली जायेगी. लेकिन यहां के अभिभावकों व बच्चों ने खुद को संभाला. शिक्षा विभाग ने बच्चों को मुफ्त परीक्षा फॉर्म भरवाया. बच्चों ने जी तोड़ पढ़ाई की. यहां के छह लड़क व तीन लड़कियों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की. इनमें मो शमीम प्रथम श्रेणी से पास किया. रूबी खातून तृतीय श्रेणी और बाकी द्वितीय श्रेणी से पास किये. द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं में मो शाहिद, इम्तेयाज, हारून, जहांगीर, मो निसार का पुत्र मो इम्तेयाज और लड़कियों में इबराना खातून और नासरीन परवीन शामिल हैं. सभी बच्चे रामश्रेष्ठ सिंह इंटर कॉलेज चोचहां में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं. सभी की सलामती की मांगते हैं दुआएं इसी गांव में फकीर मोहम्मद व मोहम्मद कुरबान का घर है. यह अपने पाते-पोतियों के साथ समय बीता रहे हैं. यह बताते हैं कि हम तो सभी की सलामती की दुआएं मांगते हैं. सभी तो इनसान ही हैं न. बहिलवारा उत्तरी टोला में नूनफर से सटे उत्तर में माली, सहनी और मोहपात्रा समुदाय के लोग हैं. इन्हीं लोगों के बीच हमारे भाई हामिद और अख्तर व भतीजा परवेज, इम्तेयाज व इश्तेयाक का घर है. पहले हमारा भी घर उसी मोहल्ले में था. पांच पुस्त से अधिक उन्हीं लोगों के साथ बीता. अच्छे-बुरे लोग सभी में हैं. हम यही कहेंगे कि कोई भी समुदाय के लोग हों, बच्चे और बच्चियों को बहकने नहीं दें. नजमा बेगम व विलकिश खातून सभी अपने बच्चों को पढ़ाई करा रही हैं. पुरानी बातों में कुछ नहीं रखा है वसी अहमद के खेत के बगल में मो अख्तर का घर है. पिछले वर्ष इस कांड के दौरान इसी खेत में मो अख्तर का शव मिला था. इस खेत की फसल बरबाद हुई थी. लेकिन इस वर्ष वसी अहमद के खेत में सरसों की फसल लगी है. फूल खिले हुए हैं. मो अफरोज आलम बताते हैं इस वर्ष लोग पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते हैं. सभी लोग अपने-अपने काम में जुटे हैं. घटना से पहले जैसे जीवन जी रहे थे आगे के दिनों में भी वैसा ही जीवन जीने के प्रयास में लगे हैं. दोनों समुदाय के बच्चे खेलते हैं क्रिकेटअब यहां के बच्चों के बीच भेद नहीं है. मो शाहिद बताते हैं कि हमलोग स्कूल जाते हैं. सभी बच्चे आपस में क्रिकेट खेलते हैं. यहां के मो इश्तेयाक, मो शाह आलम, मो शाहिद, मो शिंटू सब क्रिकेट खेलते हैं. सभी बच्चे आपस में मैच का आनंद लेते हैं. कई घरों के लोग बाहर, लटक रहा तालाइस गांव के कई लोगों के घरों में ताला लटक रहा है. लोग बाहर में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए निकल गये हैं. अब्दुल रज्जाक व मो जैनुद्दीन के घर में ताला लटक रहा है. जैनुद्दीन के चाचा मो रसीद व अब्दुल रज्जाक के परोसी मो बाबू जान अंसारी व गुलाम मुस्तफा बताते हैं कि रिश्ते में सुधार आया है. लोगाें को मिलना-जुलना हो रहा है. लोग कारोबार के सिलसिले में बंगाल में रहते हैं. यहां मौके-मौके पर आते हैं. सभी लोगों का टायर का दुकान हैं. शैल देवी ने बनाया नया मकान अजीजपुर कांड में लोगों की रक्षा कर शाबाशी बटोरने वाली शैल देवी भी अपने काम-काम में लगी हुई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और अन्य लोगों से उसे पुरस्कार में जितनी राशि मिली, वह एस्बेस्टस वाला मकान बनायी है. राजकीय उत्क्रमित मध्यविद्यालय बहिलवारा दक्षिणी की आठवीं की छात्रा रीता कुमारी छुट्टी के दिनों में अपने घर के काम-काज में जुटी है. वह बताती है कि एक माह पूर्व यह घर तैयार हुआ है. जितना पैसा था इस घर में लग गया है. फिनिशिंग के लिए पैसे नहीं है. खेती-गृहस्थी में लगे हैं कमल सहनी बहिलवारा उत्तरी गांव के निवासी कमल सहनी का पुत्र भारतेंदु की हत्या के एक वर्ष बीत गये हैं. कमल सहनी भी अपनी खेती में जुट गये हैं. वे बताते हैं कि गांव की स्थिति तो सामान्य है. लेकिन उनके बच्चे हाइ स्कूल में पढ़ने नहीं जाते हैं. प्राइवेट ट्यूशन करते हैं. बेटा देवेंदु कुमार इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देगा. बेटी रीता कुमारी नौवीं की छात्रा है. अपने छोटे पुत्र गोलू कुमार के साथ गेहूं का पटवन कर रहे कमल सहनी बताते हैं कि मलंग चौक पर जाने से डर लगता है. हमारे समुदाय के ही कई लोग मैनेज करने का दबाव डाल रहे हैं. एसएसपी से मुलाकात कर जल्द ही जानकारी देंगे. वे बताते हैं इस घटना में गवाही के नाम पर जिन्हें जेल भेज दिया गया था. सभी लोगों को माननीय हाइ कोर्ट से जमानत मिल चुका है. सभी अपने गृहस्थी में लगे हैं. बेटा भी गया. लोगों को जमानत कराने में पैसा भी गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें