विज्ञापन विभाग से मिली खबर— बाल मेले में नृत्य व गीतों से बच्चों ने मचाया धमाल -सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजन, धूमधाम से हुआ समापन -लॉटरी सिस्टम से निकला विजेताओं का नाम, दिया पुरस्कार फोटो::: सिटी फोल्डर में संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेंट जेवियर्स जूनियर-सीनियर स्कूल गौशाला शाखा के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय बाल मेले का रविवार को धूमधाम से समापन हुआ. बच्चों ने नृत्य व गीत से खूब धमाल मचाया, तो गेम्स काउंटर से पुरस्कार पाकर गदगद भी हुये. मेले के समापन की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य आमोद कुमार दत्त ने भविष्य में और बेहतर आयोजन का भरोसा दिलाया तथा सहयोग की अपेक्षा की. बाल मेले में विजया बैंक, पतंजलि व हाउजी के काउंटर पर बच्चों के साथ अभिभावकों की भी भीड़ रही. निदेशक अमिताभ चंद्र ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. लॉटरी से रैफल टिकट निकाले गये और विजेताओं पर पुरस्कार की बारिश हुयी. इसमें शाहनवाज को लैपटॉप, आनंद पाठक व श्वेता को रेफ्रीजरेटर मिला. इसके अलावा मो शादिक, अनिल कुमार व प्रखर को वाशिंग मशीन, विकास कुमार, निकुंज नाथानी, चंचल कुमारी व गोलू को एलइडी टीवी, संजय कपूर, अनिल कुमार, राज नंदिनी, उत्कर्ष शशि व युवराज को टैब, झुमकी सोनी, राहुल कुमार, मोहित कुमार, हतिजा, इरफान खान व रतन को साइकिल, आनंद कुमार, अमन कुमार, बीसी भारती, प्रिया कुमारी, हर्षित राज, सौम्या कुमारी व आर्यन को कलाई घड़ी, सौर्या, मल्लिका राज, हसन, फुलदेव, सबा रहमान, चंदन, आदेश कुमार व अमित को हॉट पॉट दिया गया. इसके अलावा 9 लोगों को आयरन व 10 लोगों को वॉल क्लॉक दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
वज्ञिापन विभाग से मिली खबर—
विज्ञापन विभाग से मिली खबर— बाल मेले में नृत्य व गीतों से बच्चों ने मचाया धमाल -सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजन, धूमधाम से हुआ समापन -लॉटरी सिस्टम से निकला विजेताओं का नाम, दिया पुरस्कार फोटो::: सिटी फोल्डर में संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेंट जेवियर्स जूनियर-सीनियर स्कूल गौशाला शाखा के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय बाल मेले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement