चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का टैक्स विरोधी कदम जन विरोधी – जदयू महासचिव ने लगाया आरोप, भाजपा के इशारे पर चैंबर के सदस्य सरकार के विरोध में अपनी रोटी सेक रहे- व्यवसाय से अधिक मुनाफा कमाते है तो टैक्स अदा करे- दूसरे राज्यों का उदाहरण पेश कर बिहार को गर्त में ना ढकेले व्यवसायी संवाददाता, मुजफ्फरपुर कपड़ा, बालू व मिठाई पर राज्य सरकार की ओर से लगाये गये टैक्स का विरोध करने वाले चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का कदम जन विरोधी है. अरबों रुपये का कारोबार करने वाले कपड़ा व्यवसायी को टैक्स देने के मामले में सरकार का सहयोग करना चाहिए. उक्त बातें जिला जदयू के महासचिव शिशिर कुमार नीरज ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. श्री नीरज ने कहा कि टैक्स का विरोध ना तो बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य कर रहे हैं और ना ही भागलपुर, पूर्णिया व बेगूसराय के सदस्य कर रहे है. ऐसे में साफ लग रहा है कि मुजफ्फरपुर चैंबर के सदस्य भाजपा के इशारे पर सरकार के विरोध में अपनी रोटी सेकने में लगे हैं. इन्होंने चैंबर सदस्यों को अपना निजी हित त्यागते हुए बिहार के विकास के लिए आगे आने की अपील की. साथ ही विरोध करने वाले व्यवसायियों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कपड़ा व मिठाई के व्यवसाय से अधिक मुनाफा कमाते हैं, तो उन्हें टैक्स भी अदा करना चाहिए. ना कि दूसरे राज्यों का उदाहरण पेश कर बिहार को गर्त में धकेलना चाहिए.
Advertisement
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का टैक्स विरोधी कदम जन विरोधी
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का टैक्स विरोधी कदम जन विरोधी – जदयू महासचिव ने लगाया आरोप, भाजपा के इशारे पर चैंबर के सदस्य सरकार के विरोध में अपनी रोटी सेक रहे- व्यवसाय से अधिक मुनाफा कमाते है तो टैक्स अदा करे- दूसरे राज्यों का उदाहरण पेश कर बिहार को गर्त में ना ढकेले व्यवसायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement