पुल निर्माण से बदलेगी इलाके की तस्वीर और तकदीर : विधायक फोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- संबोधित करते विधायक आरएन चौधरी व उपस्थित ग्रामीण डुमड़िया में ग्रामीणों ने किया विधायक का अभिनंदनप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अगुवानी डुमड़िया के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा रविवार को स्थानीय विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद हजारी, मंच संचालन अनिल कुमार चौधरी एवं स्वागत गान गोपाल कुमार ने प्रस्तुत किया. इस मौके पर प्रो योगेन्द्र हजारी ने विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें विकास पुरुष बताया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से अगुवानी सुलतानगंज के बीच महासेतु बनने की प्रक्रिया जारी है. पुल बन जाने के बाद परबत्ता का तकदीर बदल जायेगा. आने वाली पीढ़ियां इस पर नाज करेगी तथा उद्योगों को बढावा मिलेगा. हम इस प्रयास में लगे हैं कि तीन से चार वर्ष में इस पुल को चालू करके दम लूंगा. इसके अलावा करना गांव में बन रहा ग्रिड स्टेशन सबसे अत्याधुनिक ग्रिड बन रहा है. मेरा सपना है कि परबत्ता विकास के मामले में एक नम्बर का क्षेत्र बने. आम आदमी से लेकर खास तक अपनी मांगों को लेकर बेहिचक हमसे मिले. मौके पर जद यू चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव डॉ संजीव कुमार ने कहा कि केवल चुनाव जीतना हमारा मकसद नहीं था,बल्कि दिल जीतना हमारा मकसद है. हम किसी पूर्वाग्रह को लेकर नहीं चल रहे हैं. गंगा पुल के निर्माण से इलाके का नाम विश्व पटल पर हो गया है. इसके निर्माण में सबलोग सहयोग करें. भूमि अधिग्रहण से संबंधित जो भी छोटी मोटी समस्याएं हैं वह हम मिल बैठकर सुलझा लेंगे. मौके पर जद यू प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल मंडल,पूर्व जिप अध्यक्ष सत्यदेव हजारी,पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह, गोविन्दपुर मुखिया रामबालक सिंह, खीराडीह मुखिया अवध किशोर यादव, रामपुर उर्फ रहीमपुर मुखिया कैलाश शर्मा,पूर्व जिप सदस्य शैलेश सिंह, मनोज कुमार,प्रो योगेन्द्र हजारी,नरेश कुंवर,पूर्व मुखिया जयजयराम चौधरी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर गायक रामकिंकर सिंह ने अपने गायन से श्रोताओं को बांधे रखा. पूर्व प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
BREAKING NEWS
पुल नर्मिाण से बदलेगी इलाके की तस्वीर और तकदीर : विधायक
पुल निर्माण से बदलेगी इलाके की तस्वीर और तकदीर : विधायक फोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- संबोधित करते विधायक आरएन चौधरी व उपस्थित ग्रामीण डुमड़िया में ग्रामीणों ने किया विधायक का अभिनंदनप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अगुवानी डुमड़िया के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा रविवार को स्थानीय विधायक का नागरिक अभिनंदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement