लालू यादव की ताजपोशी में सबसे ज्याद कार्यकर्ता भागलपुर से पहुंचे- जदयू व राजद ने सामूहिक रूप से लिया है राज्य में शराब बंदी का निर्णय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव निर्वाचित हाेने के बाद रविवार को ही भव्य ताजपोशी की गयी. ताजपोशी कार्यक्रम में सबसे ज्यादा डेलिगेट भागलपुर जिला से पहुंचे थे. राष्ट्रीय अधिवेशन में जिले से डेलिगेट के रूप में सांसद बुलो मंडल, पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान, बिहपुर विधायक वर्षा रानी, राजद जिलाध्यक्ष तिरूपति नाथ यादव शामिल हुए. वहीं ताजपोशी में महानगर से 90 कार्यकर्ता समेत प्रत्येक प्रखंड से तकरीबन 400 कार्यकर्ता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष तिरूपति नाथ ने बताया कि देश भर के लगभग 25 राज्यों से डेलिगेट पहुंचे हुए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने लालू यादव से सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ पूरे देश में लोगाें का नेतृत्व करने का अनुरोध किया. बाद में लालू यादव ने कहा कि वे बनारस से इस अभियान का शंखनाद करेंगे और लोगों को एकजुट करके पीएम नरेंद्र मोदी को पटखनी देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में शराब बंदी का निर्णय जदयू व राजद ने सामूहिक रूप से लिया है. उन्होंने कहा कि यह गांव की महिलाओं की मांग पर लिया गया निर्णय है. इसके कारण राजद को 20 प्रतिशत महिलाओं का अतिरिक्त वोट मिला है. ताजपोशी में भागलपुर से शामिल होने वाले लोगों में पार्टी महासचिव धनुषधारी प्रसाद, पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार, रामशरण यादव, अशोक यादव, मो शमीम, जयकरण गुप्ता, सरवर आलम, आनंद आजाद, मो अशरफ खान, महेश यादव, दिलीप राय, मो हिमांयु, मो सलाउद्दीन आदि प्रमुख हैं.
BREAKING NEWS
लालू यादव की ताजपोशी में सबसे ज्याद कार्यकर्ता भागलपुर से पहुंचे
लालू यादव की ताजपोशी में सबसे ज्याद कार्यकर्ता भागलपुर से पहुंचे- जदयू व राजद ने सामूहिक रूप से लिया है राज्य में शराब बंदी का निर्णय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव निर्वाचित हाेने के बाद रविवार को ही भव्य ताजपोशी की गयी. ताजपोशी कार्यक्रम में सबसे ज्यादा डेलिगेट भागलपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement