10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप स्वास्थ्य केंद्र में मिली सर्फि जड़ी बूटी की दवा

उप स्वास्थ्य केंद्र में मिली सिर्फ जड़ी बूटी की दवारिसियप अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने की जांच, नहीं मिले चिकित्सक फोटो नंबर-31,परिचय- स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कर जायजा लेते विधायक राजेश कुमार व अन्य कुटुंबा (औरंगाबाद).रिसियप अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को विधायक राजेश कुमार ने औचक जांच की. जांच के क्रम […]

उप स्वास्थ्य केंद्र में मिली सिर्फ जड़ी बूटी की दवारिसियप अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने की जांच, नहीं मिले चिकित्सक फोटो नंबर-31,परिचय- स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कर जायजा लेते विधायक राजेश कुमार व अन्य कुटुंबा (औरंगाबाद).रिसियप अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को विधायक राजेश कुमार ने औचक जांच की. जांच के क्रम में वहां एक भी डॉक्टर नहीं मिले. एएनएम हेलेन सूरिन व पुरुष कक्ष सेवक कामता प्रसाद ही ड्यूटी में पाये गये. विधायक ने स्वस्थ्यकर्मियों से डॉक्टर के न रहने का कारण पूछा. कर्मचारियों ने बताया कि डाॅ विजेंद्र कुमार की आज ड्यूटी थी वे सुबह आये और वे फिर चले गये. कर्मचारियों ने एक बताया कि यहां सिर्फ एक डॉक्टर कुमारी सचिदा दनी सिन्हा पदस्थापित है. डाॅ विजेंद्र कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ अपूर्व प्रियदर्शी डिपटेशन पर प्रतिनियुक्त हैं. कर्मचारियों ने बताया तीन शिफ्ट में अस्पताल चलता है और रोस्टर के अनुसार डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी करते है. प्रसववाली मरीजों को यहां भरती लिया जाता है, पर स्थिति के अनुसार उनको रखा जाता है. अगर नरमल डिलेवरी के लायक है तो रखा जाता अन्यथा उन्हें जिला भेज दिया जाता है. एएनएम ने बताया कि दो महिलाकर्मियों के अभाव में डिलेवरी कराने में काफी परेशानी होती है. विधायक ने रोस्टर व ओपीडी रजिस्टर के साथ-साथ उपस्थिति रजिस्टर का भी मुआयना किया और बताया कि यहां के डॉक्टर सिर्फ कागज पर ड्यूटी करते हैं. इस क्रम में उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया, तो वहां सिर्फ जड़ी बूटी की दवा मिली. गौरतलब है कि रिसियप अस्पताल में ड्रेसर, फर्मास्सिट व लिपिक का पद रिक्त है. इसके साथ अन्य कर्मचारियों की कमी है. एक महिला डॉक्टर निर्मला कुमार यहां पदस्थापित थी उन्हें दूसरे जगह डिपटेशन में भेज दिया गया है. अस्पताल में दवा की काफी अभाव है, सिर्फ जड़ी बूटी की दवा से यह अस्पताल चल रहा है. औरंगाबाद और अंबा के बीच में रिसियप अस्पताल है. यहां सड़क दुर्घटना के अक्सर मरीज आते है, पर उसका उपचार करनेवाला कोई नहीं है. विधायक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर यहां की समस्याओं का निदान करने की बात कही. इसके साथ यह भी कहा कि गायब रहनेवाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह, विजय मेहता, अजय तिवारी, रामपति राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें