14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय पल्स पोलिया नियंत्रण अभियान शुरू

पांच दिवसीय पल्स पोलिया नियंत्रण अभियान शुरू फोटो- 15परिचय- बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल.दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने रविवार को बहादुरपुर प्रक्षंड के पीएचसी में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर आयुक्त ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. इधर अन्य अधिकारियों […]

पांच दिवसीय पल्स पोलिया नियंत्रण अभियान शुरू फोटो- 15परिचय- बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल.दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने रविवार को बहादुरपुर प्रक्षंड के पीएचसी में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर आयुक्त ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. इधर अन्य अधिकारियों ने भी बारी बारी से दूसरे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी. पोलियो की दवा पिलाने के लिए उद्घाटन स्थल पर भारी संख्या में अल्पसंख्यक एवं अन्य लोग बच्चे को लेकर पहुंचे थे. आयुक्त के हाथों दवा पिलाने के लिए लोगों की होड़ लग गयी. इधर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में जिले के 7 लाख 70 हजार 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पोलिया अभियान की सफलता के लिए घर घर दवा पिलाने के लिए 1740 टीम को लगाया गया है. हरेक चौक चौराहों पर 9-10 टीम तैनात रहेंगी. ईंट भट्ठा पर भी 285 टीमों को लगाया गया है. इस पर सख्ती के लिए 647 पर्यवेक्षकों को निगरानी सौंपी गयी है. इन बच्चों को तीन वायरस को मारनेवाली ट्राइवाइलेंट वायल का उपयोग किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 1999 के बाद टाइप टू वायरस भारत वर्ष में नहीं मिला है. इधर यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरके सिंह ने सिंहवाड़ा के चमनपुर गांव का दौड़ा किया. इस गांव में बच्चों की सूची, मार्किंग, पोस्टर बैनर आदि की व्यवस्था दुरुस्त पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें