तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 24 घायलगंगासागर से मध्य प्रदेश के रीवा जा रहे थे लोगसभी घायलों का पीएचसी में हुआ इलाजप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर) एनएच दो पर वनभोज होटल के पास रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे सासाराम की ओर से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें 24 तीर्थयात्री घायल हो गये. इनका इलाज कुदरा के पीएचसी में किया गया. जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा सागर से स्नान कर मध्यप्रदेश के रीवा जा रहे थे. रविवार की सुबह कुहासे के कारण खड़े ट्रक में जा टकरायी. इसमें 24 लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीप से घायलों को लाद कर अस्पताल पहुंचाया. यहां सभी घायलों का इलाज किया गया. हालांकि सभी को हल्की चोट के कारण प्राथमिक उपचार कर उन्हें रीवा के लिए भेजा गया. दुर्घटना से बस की आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायल मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनगावा थाना के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इसमे अमर प्रसाद पांडेय, सनथ कुमार, विदांति देवी, सप्ति पांडेय, शांति पांडेय, सावित्री देवी, सुशीला पांडेय, रामेश्वर पटेल, शोभनाथ पटेल, छकैडी लाल पटेल, राम बहादुर त्रिपाठी, कुसुम पांंडेय, मोती लाल पटेल, शंभु पटेल, गुलबकली तिवारी, ललेंद्र तिवारी, गौरीनाथ साह, राघोसुवन सिंह , रामबाई साहू,मनोकामना पांडेय, उमरावती कुंवर, विमल कुमार तिवारी, भारत भूषण पांडेय व सेसी पांडेय घायल हैं.फ़ोटो:-9.क्षतिग्रस्त बस 10. घायलों का इलाज करते चिकित्सक मारपीट के मामले में तीन पर दर्ज हुई प्राथमिकीपुसौली (कैमूर).कुदरा थाना के खरहना गांव में हुई मारपीट के मामले में शनिवार की शाम तीन लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई.जानकारी के अनुसार उक्त गांव के रामबचन पासवान, गंगा पासवान व मदन यादव पर प्राथमिकी दर्ज है. इन पर मारपीट कर ललन सिंह व चंचल कुमार के घायल करने का आरोप है. अतिपिछड़ा आयोग की सदस्य पहुचीं कुदराकुदरा(कैमूर). कुदरा बाजार में रविवार को अतिपिछड़ा आयोग की सदस्य रजिया कमीन अंसारी पहुंची. इन्होंने 24 जनवरी को पटना में होनेवाली कर्पूरी जयंती में भाग लेने के लिए लोगों से मुलाकात की. इसके बाद कुदरा के बाद सासाराम के लिए रवाना हुईंदो वारंटी गिरफ्तारमोहनिया (नगर). भलपुरा गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार मिंटू राम व रामादशी राम दोनों भलपुरा गांव के रहनेवाले हैं. दोनों के ऊपर धारा 498 के तहत वारंट जारी किया गया था. मोहनिया पुलिस ने उक्त व्यक्तियो को छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 24 घायल
तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 24 घायलगंगासागर से मध्य प्रदेश के रीवा जा रहे थे लोगसभी घायलों का पीएचसी में हुआ इलाजप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर) एनएच दो पर वनभोज होटल के पास रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे सासाराम की ओर से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement