अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर – चार जोन से 16 विवि के जुटेंगे 70 शतरंज खिलाड़ी- कार्यक्रम के आयाेजन को ले 10 से अधिक कमेटी गठितसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलुपर विश्वविद्यालय की मेजबानी में बहुद्देशीय प्रशाल में 20 से 25 जनवरी तक होने वाली अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसको लेकर बहुद्देशीय प्रशाल को संजाया संवारा जा रहा है. विवि को शतरंज खेल में पहली बार अंतर क्षेत्रीय विवि का मेजबानी करने का मौका दिया गया है. प्रतियोगिता में इस्ट जोन, वेस्ट जोन, साथ जोन व नार्थ जोन की चार -चार विवि की टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी कोच व मैनेजर शामिल होंगे. लगभग 60-70 खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. बाहर से आयी टीमों को धर्मशाला में ठहराया जायेगा. महिला खिलाड़ी को महिला छात्रावास में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. विवि सूत्रों के अनुसार प्रतियोगिता के उद्घाटन मौका पर कॉलेज के छात्र – छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. विवि क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमें 19 जनवरी तक पहुंचने लगेगी. सफल आयोजन को लेकर दस से अधिक कमेटी बनायी गयी है. इसमें स्वागत, धर्मशाला, टीम को रिसीव करना, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि की टीमें बनी है. ——-यहां से आयी टीमें -इस्ट जोन – विवि ऑफ कोलकाता, बिहार विवि मुजफ्फरपुर, केआइआइटी विवि भुवनेश्वर व सरगुजा विवि छत्तीसगढ़.साउथ जोन – वीटीयू विवि बेलगांव, एसआरएम विवि चेन्नई, अन्नया विवि चेन्नई व आचार्य नागाअर्जुन विवि आंध्र प्रदेश.नार्थ जोन – दिल्ली विवि, पंजाब विवि चंढ़ीगड़, आइके गुजराल पंजाब टेक्निकल विवि जालंधर व चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ.वेस्ट जोन – एसपी पूर्व विवि, शिवाजी विवि कोलापुर, मुंबई विवि व एनएमयू विवि जलगांव महाराष्ट्र.
BREAKING NEWS
अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर
अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर – चार जोन से 16 विवि के जुटेंगे 70 शतरंज खिलाड़ी- कार्यक्रम के आयाेजन को ले 10 से अधिक कमेटी गठितसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलुपर विश्वविद्यालय की मेजबानी में बहुद्देशीय प्रशाल में 20 से 25 जनवरी तक होने वाली अंतर क्षेत्रीय विवि शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement