10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले का पांचवा पंचायत सम्मेलन

माले का पांचवा पंचायत सम्मेलन फोटो 22 सम्मेलन में उपस्थित लोग दरौली . भाकपा माले का पांचवा पंचायत स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को दरौली बाजार में ओमप्रकाश कानू के नेतृत्व में किया गया़ इस दौरान विधानसभा चुनाव में विजय व नववर्ष की शुभकामना सभी पार्टी कार्यकर्ताओ की दी गयी. प्रखंड सचिव बच्चा प्रसाद ने […]

माले का पांचवा पंचायत सम्मेलन फोटो 22 सम्मेलन में उपस्थित लोग दरौली . भाकपा माले का पांचवा पंचायत स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को दरौली बाजार में ओमप्रकाश कानू के नेतृत्व में किया गया़ इस दौरान विधानसभा चुनाव में विजय व नववर्ष की शुभकामना सभी पार्टी कार्यकर्ताओ की दी गयी. प्रखंड सचिव बच्चा प्रसाद ने कहा कि पूरे बिहार में भाकपा माले संगठन की बदौलत पार्टी तीसरे मोरचा का काम कर रही है़ एेपवा नेत्री मालती राम ने कहा कि पार्टी को प्रखंड ही नहीं पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूती देने के लिए कदम बढ़ाने की जरूरत है़ लालबहादुर कुशवाहा ने कहा कि गरीबों पर अत्याचार करनेवाले दबंगों की इस बार चुनाव में नहीं चलने वाली है़ मौके पर पारसनाथ, साधु पांडेय, सैराज खां, रामाशंकर गुप्ता, सुरेंद्र तुरहा, घुरा मियां, मनन भगत, राजेंद्र यादव, बालेश्वर मल्लाह, नंदजी पासवान, राजेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़सांसद ने किया पुस्तकालय भवन का उद्घाटनफोटो 23 -उद्घाटन करते सांसद ओम प्रकाश यादव. दरौली . सांसद ओमप्रकाश यादव ने रविवार को प्रखंड के द्रोणाचार्य उच्च विद्यालय सह इंटर काॅलेज के प्रांगण में रविवार को सात लाख 20 हजार पांच सौ 39 की लागत से बने पुस्कालय का उद्घाटन किया़ श्री यादव ने बताया कि मेरी हार्दिक इच्छा थी कि गुरु द्रोण की धरती पर द्रोणाचार्य के नाम पर ही संचालित हो रहे उच्च विद्यालय में एक पुस्तकालय हो. श्री यादव ने बताया कि विद्यालय में पुस्तकालय होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहुलियत मिलेगी. मौके पर संवेदक व प्रखंड प्रतिनिधि अंकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, पप्पू पांडेय, वीरेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, नीतू त्रिपाठी, आनंद सिंह, श्री सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़विजय शंकर दूबे का हुआ स्वागतदरौली. पूर्व मंत्री व मांझी विधायक विजय शंकर दूबे का दरौली में कांग्रेस कार्यकताओं ने रविवार को स्वागत किया़ श्री दूबे गुठनी में किसी कार्यक्रम में जा रहे थे़ उसी दौरान दरौली बाजरवासी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर जेता वर्मा, सुरेंद्र पांडेय, बीएन पांडेय, जयप्रकाश सिंह लड्डू गुप्ता, भोला गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे़शराब के साथ दो गिरफ्तारदरौली . थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से रूदल मांझी को पांच लीटर व मेल्हनी निवासी चंपी यादव उर्फ श्याम बिहारी यादव को (400 मिग्रा के 20 पीस ) के साथ रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने बातया कि इन दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें