पटना : राजद नेता लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय जनता दल का 9वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. लालू प्रसाद यादव एक बार फिर राजद सुप्रीमों की भूमिका में हैं. लालू प्रसाद यादव निर्वविरोध चुने गये. अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी के निर्वाचन अधिकारी जगतानंद सिंह ने लालू के अध्यक्ष चुने जाने का एलान किया. एसके मेमोरियल हॉल में हुए इस समारोह में लालू प्रसाद यादवके साथ उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी, राबड़ी देवी और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी उपस्थित थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. कार्यक्रम में लालू अपने पुराने अंदाज में ही दिखे और माइक पर पार्टी कार्यकर्ताओं को मंच से ही जरूरी संदेश देते रहे.
जानकारी के मुताबिक राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव को एस्कार्ट करके उन्हें राष्ट्रीय परिषद की बैठक स्थल तक ले गये. राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया. गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव ने पहली बार 1997 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे और उन्होंने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी बनायी थी. पार्टी के सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं दूसरी ओर पार्टी नेता और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती कार्यक्रम में नहीं दिखीं