चक्रधरपुर : शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार की ओर से मनरेगा योजना बनाओ अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलको व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवार को साल में 100 दिन रोजगार की गारंटी व काम मांगने के 15 दिनों के अंदर काम मिलेगा.
काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान है. कार्यस्थल पर पेयजल, छाया, दवा, बोर्ड और छोटे बच्चों की देखभाल के लिए व्यवस्था मुहैया होगा. काम करने के 15 दिनों के अंदर मजदूरी मिलनी है, देरी से भुगतान होने पर मुआवजा मिलेगा. महिला और पुरुषों को बराबर मजदूरी (162 रूपये) मिलेगा. अभियान का संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा होगी, हर ग्राम पंचायत में प्लानिंग दल का चयन होगा. इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा.
इसके अलावे टोला सभा में ग्रामीणों के साथ विकास योजना का चर्चा करे, सामाजिक मानचित्र कैसे बनाये, टोला स्तरीय समस्याओं की चिह्नित करने, आजीविका व मनरेगा में रोजगार की आवश्यकता महीनेवार मानचित्रण करने, वंचित परिवारों के अजीविका पर चर्चा करने, संसाधन मानचित्र बनाने, चिह्नित पंचायतों का दौरा करने, प्रस्तावित योजनाओं का दस्तावेजीकरण करने, वंचित परिवारों का सर्वेक्षण करने, टोला स्तरीय बैठक कर चिह्नित योजनाओं को प्राथमिकीकरण करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया. मौके पर 23 पंचायत के मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.