मंडरो : र्जाचौकी थाना क्षेत्र के छोटा केंदुवा तालाब से मिर्जाचौकी पुलिस ने शनिवार को 22 वर्षीय राजन ठाकुर नामक युवक का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त करते हुए मृतक राजन की मां मोसोमात फूला ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही वे अपने घर घटियारी गांव से अपनी बेटी का घर गौरीपुर आयी थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पुत्र की शादी जून 2015 में तालझारी थाना क्षेत्र के समदापुर ग्राम में हुई थी मोसोमात फूला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुत्र प्राइवेट चिकित्सक का काम करता था और इसी सिलसिले में घर से बाहर गया था.
सुबह सूचना मिली कि पोखर में एक शव है शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात लोगों ने पत्थर से मारकर पोखर में फेंक दिया हो. इधर घटना के बाद से मृतक की मां फूला मोसोमात का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है. शव के शरीर एवं आंख पर गंभीर चोट का निशान हैं. इधर सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद मिर्जाचौकी थाना पहुंचकर मृतक की मां फूला मोसोमात से घटना की जानकारी ली. मृतक के मां के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.