साहिबगंज : थियार का भय दिखाकर कलाई फसल लूटने व रंगदारी मांगने के मामले में शनिवार को जयप्रकाश नगर निवासी अभिजीत रौशन ने मुफस्सिल थाना में नौ नामजद व 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वे रामपुर मौजा के बसहा में थे.
इसी बीच छट्ठू सिंह, उपेंद्र सिंह, रंजीत सिंह सहित नौ नामजद लोग व 15 -20 ग्रामीण पहुंचे औैर फसल लूट लिया. बताया कि उनके बीच जमीन विवाद 2005 से चल रहा है. इस बाबत धारा 147, 148,149, 385, 420, 406, 427, 447, 379, भादवि के तहत कांड संख्या 6/16 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.