17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी में जुटा डीइओ कार्यालय

अनुमंडलों में बनाये जायेंगे प्रभारी संभावित परीक्षा केंद्रों से डीइओ ने किया पत्राचार मोतिहारी : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग लग चुका है. परीक्षा को सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी अनुपम कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अब तक दो बार बैठक कर अपने इरादे स्पष्ट […]

अनुमंडलों में बनाये जायेंगे प्रभारी

संभावित परीक्षा केंद्रों से डीइओ ने किया पत्राचार
मोतिहारी : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग लग चुका है. परीक्षा को सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी अनुपम कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अब तक दो बार बैठक कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिये है. जिला प्रशासन के गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी भी तैयारी में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में लगभग 77 हजार 400 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में लगभग 42 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा नियंत्रण कोषांग का होगा गठन
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर एक परीक्षा नियंत्रक कोषांग का गठन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर परीक्षा नियंत्रण कोषांग का गठन किया जायेगा. जो सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेगी. वहीं सभी अनुमंडलों में एक-एक पदाधिकारी को परीक्षा की जिम्मेवारी दी जायेगी.
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर अभिभावकों को किया जायेगा जागरूक : शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों तक परीक्षा में सहयोग करने की बात पहुंचायी जायेगी. ताकि अभिभावक परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें