11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजरागढ़ मध्य वद्यिालय में बाल संसद का गठन

गजरागढ़ मध्य विद्यालय में बाल संसद का गठनबाराचट्टी. मध्य विद्यालय, गजरागढ़ में सुचारु रूप से विद्यालय संचालन के लिए बाल संसद का गठन किया गया. बाल संसद में मनीष कुमार को प्रधानमंत्री, राधा कुमारी को उपप्रधानमंत्री, कहकशां परवीन को शिक्षा मंत्री, मुन्ना कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री व पवन कुमार को कृषि मंत्री सहित 12 छात्र-छात्राओं […]

गजरागढ़ मध्य विद्यालय में बाल संसद का गठनबाराचट्टी. मध्य विद्यालय, गजरागढ़ में सुचारु रूप से विद्यालय संचालन के लिए बाल संसद का गठन किया गया. बाल संसद में मनीष कुमार को प्रधानमंत्री, राधा कुमारी को उपप्रधानमंत्री, कहकशां परवीन को शिक्षा मंत्री, मुन्ना कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री व पवन कुमार को कृषि मंत्री सहित 12 छात्र-छात्राओं को भी मंत्री बनाया गया. इस मौके पर लखन दास, महेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, फैसल रजा, सिद्धनाथ पाठक व ऋचा कुमारी आदि मौजूद थे.नहीं हटाये गये स्पीड ब्रेकर, राहगीर परेशान बाराचट्टी. हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक बाराचट्टी-मोहनपुर सड़क पर बने दो दर्जन से अधिक स्पीड ब्रेकरों को नहीं हटाया गया है. इस सड़क पर कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर होने के कारण आये दिन बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से सड़क पर बने अवैध स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग की है. मुहाने नदी पर अब तक नहीं बना पुल बाराचट्टी. मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मोहाने नदी पर अब तक पुल का निर्माण पुरा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात में मोहाने नदी में अधिक पानी आने के कारण छह पंचायतों के ग्रामीणों का संपर्क मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से टूट जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें