14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस ने शुरू की कड़ी निगरानी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने आखिरकार पिकनिक स्पाटों पर निगरानी शुरू कर दी है. पिछले दिनों फाफड़ी जंगल में पिकनिक मनाने के दौरान एक छात्र की हत्या किये जाने के बाद हर ओर से पुलिस पर आरोप लग रहे थे. उसके बाद शनिवार को पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर फाफड़ी के पिकनिक […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने आखिरकार पिकनिक स्पाटों पर निगरानी शुरू कर दी है. पिछले दिनों फाफड़ी जंगल में पिकनिक मनाने के दौरान एक छात्र की हत्या किये जाने के बाद हर ओर से पुलिस पर आरोप लग रहे थे. उसके बाद शनिवार को पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर फाफड़ी के पिकनिक स्पाटों पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया.

इस अभियान का नेतृत्व एसीपी (वेस्ट) पिनाकी मजूमदार कर रहे थे. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में विभिन्न पिकनिक स्पाटों पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री होती है. अब तक पुलिस इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. हालांकि आज पुलिस की संयुक्त टीम ने फाफड़ी में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की. भक्तिनगर थाना, सिलीगुड़ी थाना, आमबाड़ी थाना तथा आसीघर पुलिस चौकी के तहत विभिन्न पिकनिक स्पाटों पर यह अभियान चलाया गया. पुलिस ने पिकनिक के दौरान हुड़दंग मचानेवालों को कड़ी चेतावनी भी दी. इसके अलावा विभिन्न वाहनों की भी चेकिंग की गयी.

पिकनिक स्पाट पर से बड़े पैमान पर शराब बरामद की गयी. इसके अलावा चार म्यूजिक सिस्टम भी जब्त कर लिये गये. हालांकि आज शराब पीनेवालों अथवा म्यूजिक बजानेवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. एसीपी पिनाकी मजूमदार ने बताया है कि सभी लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि आनेवाले दिनों में भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें