थियेटर करनेवाले रखें धैर्य, मिलेगी सफलता : सुरुचि फोटो-31परिचय- टीवी कलाकार सुरुचि वर्मादरभंगा. जीटीवी और बिग मैजिक सहित कई चैनलों पर प्रसारित होनेवाले धारावाहिक में काम कर चुकी टीवी कलाकार सुरुचि वर्मा से रु-ब-रु होने का मौका दरभंगा वासियों को शनिवार को मिला. मौका था थियेटर यूनिट की ओर से आयोजित ‘रंग पेठिया’ में अपने नाटक की प्रस्तुति देने पहुंची सुरुचि वर्मा से मिलने का. दर्शकों को अपने चहेते कलाकार को टीवी के पर्दे से हटकर आमने सामने देखने को लेकर उत्सुकता बनी रही. कई दर्शकों ने उनके ऑटोग्राफ भी लिये. प्रभात खबर से हुई खास बातचीत में टीवी कलाकार सुरुचि ने कहा कि उनकी जी टीवी पर प्रसारित टीवी सीरियल ‘भागों वाली’ और बिग मैजिक पर ‘ लव धोखा और दोस्ती’ काफी चर्चित रही. मूल रुप से पटना सिटी की रहनेवाली सुुरुचि ने थियेटर यूनिट से अपनी शुरुआत 1999 में की थी. बाद में उन्हें 2006 में मुम्बई पहुंचने का मौका मिला. जहां से उनकी शुरुआत टीवी कलाकार के रुप में हुई. अपने उनदिनों की चर्चा करते हुए थियेटर के कलाकारों को वक्त देने की सलाह देते हुए कहा कि धैर्य रखें सफलता जरुर मिलेगी. थियेटर से ही मजा हुआ कलाकार निखरता है, इस अवसर को चुके नहीं.
BREAKING NEWS
थियेटर करनेवाले रखें धैर्य, मिलेगी सफलता : सुरुचि
थियेटर करनेवाले रखें धैर्य, मिलेगी सफलता : सुरुचि फोटो-31परिचय- टीवी कलाकार सुरुचि वर्मादरभंगा. जीटीवी और बिग मैजिक सहित कई चैनलों पर प्रसारित होनेवाले धारावाहिक में काम कर चुकी टीवी कलाकार सुरुचि वर्मा से रु-ब-रु होने का मौका दरभंगा वासियों को शनिवार को मिला. मौका था थियेटर यूनिट की ओर से आयोजित ‘रंग पेठिया’ में अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement