मनरेगा की खुदाई में मिली दुर्लभ मूर्ति फोटो 16 बांका : 18 खुदाई में मिली पार्वती व गणेश की मूर्ति,19 खुदाई स्थल की तस्वीर प्रतिनिधि, अमरपुरमहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे गार्डवाल की खुदाई के दौरान एक देवी एवं गणेश मूर्ति मिली है. इसके प्राचीन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जिले के विलासी नदी के पश्चिमी तट पर अवस्थित गोरगामा पंचायत के रानीकित्ता गांव स्थित दुर्गा स्थान के समीप चंडी स्थान के बगल में गार्ड वॉल के निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों ने इस दुर्लभ की मूर्ति को देखते ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. मूर्ति की विशेषता है कि इसमें देवी पार्वती भगवान गणेश को वात्सल्य भाव से अपनी गोद में लिये बैठी है. ग्रामीण काली चरण ठाकुर, मतिकांत झा, नंदकिशोर दास, सहदेव यादव, सुनील झा ने बताया कि प्राचीन काल से ही इसी जगह पर चंडी स्थान था. साथ ही एक पीपल का पेड़ भी था. जो 1995 के प्रलय कारी बाढ़ की चपेट में आ जाने से उक्त पीपल का पेड़ गिर गया. तब से स्थानीय लोगों के द्वारा चंडिका स्थान को हटा कर निर्माण कराया गया. बताया जाता है कि चम्पानगर के राजा महाशय जी के समय में ही चंडी स्थान के बगल में गांव के हरिचंद्र दास के द्वारा दुर्गा पिंड भी लाया गया था. उसी समय से गांव के लोग ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोग भी चंडी व दुर्गा मंदिर में नेम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना करते आ रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि खुदाई के दौरान गणेश व पार्वती की मिली मूर्त्ती को लेकर जब तेलडीहा के पंडित उदय कांत झा ने बताया कि यह मूर्ति मैय्या की है. इस मूर्ति को पंचमी व दसमी के दिन विद्वान पंडित के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करा कर स्थापना करने की बात कही गयी है. ग्रामीणों ने इस दिशा में पहल करना भी प्रारंभ कर दिया है. मूर्ति की पुरातत्व विभाग द्वारा जांच कराने की अवश्यकता है. ————–बंदी के दिन भी थाने में जनता दरबार आयोजित अमरपुर . सरकारी अवकाश रहने के बावजूद भी शनिवार को थाना में जनता दरबार आयोजित किया गया. 11 बजे से लेकर शम पांच बजे तक जमीन विवाद के मामले को थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार व सीओ राजेश कुमार सिन्हा ने पूर्व मामले सहित आज के मामले को बारी बारी से लोगों की समस्या से अवगत हुए. जिसमें लगभग पचास लोगों के आवेदन पर सुनवाई की गयी. सभी मामला जमीन से संबधित ही होने की बात कही गयी. जिसमें तकरीबन बीस लोगों के मामले का निष्पादन भी किया गया है. इतने लोगों के आवेदन में पूर्व के भी आवेदन की सुनवायी करने की बात सीओ राजेश कुमार सिन्हा बताया है. ———-अनियंत्रित ट्रक पलटा, चालक जख्मी अमरपुर. अमरपुर भागलपुर मुख्य मार्ग के बुच्चीमोड़ के समीप एक मकई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर उलट गया. जिसमें गाड़ी का ड्राईवर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक भागलपुर से बांका की तरफ जा रहा था. बुच्चीमोड़ के समीप ड्राईवर के सतुलन खोने से ट्रक पलट गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से चालक का निजी क्लिीनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना स्थल पर पहुंच कर चौकीदार की प्रतिनियुक्ती कर दी गयी है.
मनरेगा की खुदाई में मिली दुर्लभ मूर्ति
मनरेगा की खुदाई में मिली दुर्लभ मूर्ति फोटो 16 बांका : 18 खुदाई में मिली पार्वती व गणेश की मूर्ति,19 खुदाई स्थल की तस्वीर प्रतिनिधि, अमरपुरमहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे गार्डवाल की खुदाई के दौरान एक देवी एवं गणेश मूर्ति मिली है. इसके प्राचीन होने की संभावना व्यक्त की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement